सीजी न्यूज आनलाईन, 12 जुलाई। मकान में प्रेतों का वास है, इन्हें भगाना होगा फिर मिलेगा घर की मिट्टी के नीचे दबा सैकड़ों टन सोना, कुछ ऐसे ही स्वप्न जाल फैला कर एक संभ्रांत परिवार से 1 करोड़ रुपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। हैरत की बात यह है कि इस गोलमाल मामले की शुरूआत सोशल मीडिया से 8 साल पहले हुई और इस तरह की जालसाजी समझने में पीड़ित परिवार को वर्षों लग गए।
जी हां हम आपको बता रहे हैं एक अनूठा और चौंकाने वाला मामला जो कि मध्य प्रदेश के जबलपुर की अनंतारा कॉलोनी का है। एक प्रतिष्ठित परिवार से भूत-प्रेत और तंत्र-मंत्र के नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है, ऐसा आरोप ठगी का शिकार हुई एक संभ्रांत परिवार की महिला थाना पहुंच लगा रही है। उसके अनुसार इस बड़ी ठगी के पीछे दो सगे भाई तथा उनका एक मित्र जिम्मेदार हैं। इन लोगों ने पीड़ित परिवार को यह विश्वास दिलाया कि उनके घर और जमीन पर भूत-प्रेत का साया है।
पीड़ित श्रीमती शकुंतला देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वर्ष 2017 से दो सगे भाई अरुण एवं वरुण दुबे और उनके मित्र सचिन उपाध्याय ने पूजा-पाठ के नाम पर उनसे एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। 2016 में शकुंतला के बेटे विजेंद्र की सोशल मीडिया पर अरुण और वरुण से दोस्ती हुई थी। दोनों भाइयों ने स्वयं को वेद ज्योतिष शास्त्र का विद्वान बताया और वे किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं, यह दावा किया।
नतीजतन बेटे ने मां शकुंतला देवी और परिवार से तथाकथित ज्ञानी और ज्योतिष विद्या के मास्टर अरूण और वरूण से मिलवाया। श्रद्धा और आस्था के इस कुटिल भंवरजाल में फंसी शकुंतला देवी के परिवार को दोनों ने भरोसा दिलाया कि उनके घर में भूत-प्रेत का साया है जिसके लिए पूजा जरूरी है।
उन्होंने परिवार को डरा कर पूजा-पाठ करवाया तथा कहा कि उनके गुरु दंडी स्वामी, सभी समस्याओं का समाधान कर देंगे। शकुंतला देवी ने दंडी स्वामी को पत्र लिखकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया। कुछ दिनों पश्चात् अरुण और वरुण दंडी स्वामी का पत्र लेकर पहुंचे और बताया कि शकुंतला देवी की जमीन में एक, दो, तीन नहीं कुल 14 भूत निवास करते हैं और यही उनके जीवन में समस्याएं पैदा करते हैं। भूत भगाने के नाम पर अरूण-वरूण ने तकरीबन 40 लाख रुपये वसूले और इस तरह की सौदेबाजी का मध्यस्थ बना सचिन उपाध्याय।
मकान में प्रेत बाधा से मुक्त होने की गई पूजा और दान के बाद तीनों ने दंडी स्वामी का एक और पत्र लाकर दिया जिसमें बताया गया था कि शकुंतला देवी के एक अन्य मकान में भी सैकड़ों प्रेत रहते हैं। उन्हें सुझाव दिया गया कि उस मकान को दान कर देने से सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। शकुंतला देवी ने मकान दान कर दिया और इसी मकान में अरूण और वरूण रहने भी लगे। इस बीच शकुंतला देवी को यह भी कहा कि उनकी जमीन के नीचे सैकड़ों टन सोना और चांदी दबा है, जिसे पूजा के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। इस पूजा के लिए उन्होंने 6 लाख रुपये और सोने की अंगूठी के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये लिए। इस प्रकार ठगों ने परिवार से कुल एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। शकुंतला देवी की आंख खुलने के बाद उन्होंने शिकायत समीपस्थ थाना में की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात आरम्भ कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।