सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 20 जुलाई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने आज NEET UG एग्जाम का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर रिलीज हुआ है, इसमें कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर नहीं की गई है।
आपको बता दें कि 18 जुलाई को NEET विवाद पर CJI की बेंच के सामने हुई तीसरी सुनवाई में अदालत ने NTA को निर्देश दिया था कि सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं। कोर्ट ने कहा था कि Result अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर न की जाए। सोमवार 22 जुलाई को सुबह 10:30 बजे अगली सुनवाई शुरू की जाएगी ताकि दोपहर तक निष्कर्ष निकाल सकें।
इस मामले में एडवोकेट विराग गुप्ता का कहना था कि स्टेट और सेंटर वाइस रिजल्ट जारी होने से ये पता चलेगा कि क्या जिन जगहों से पेपर लीक की खबरें सामने आई हैं, वहां का रिजल्ट बाकी जगहों से बेहतर है? इससे पता चलेगा कि कैंसर अभी एक ही जगह है या पूरे शरीर में फैला है यानि पेपर लीक की वजह से खास जगहों पर ही रिजल्ट में असर पड़ा है या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है। अगर स्टेट और सेंटर वाइस रिजल्ट को देखकर यह समझ में आता है कि केवल कुछ सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई है तो आरोपियों को सजा दी जाएगी वहीं अगर ये पाया गया कि पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है तो सुप्रीम कोर्ट री एग्जाम का भी आदेश दे सकता है। कोर्ट के पास पूरे रिजल्ट को स्टेट या सेंटर वाइट स्टडी करने की क्षमता नहीं है इसलिए NTA को पब्लिक डोमेन में रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया ताकि सभी याचिकाकर्ता खुद रिजल्ट का ऐनालिसिस कर अदालत के सामने अपनी शिकायत रख सकेंगे।
दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार किया था। सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि काउंसलिंग में कुछ समय लगेगा। यह 24 जुलाई के आसपास शुरू होगी। CJI ने कहा कि हम सोमवार को ही सुनवाई करेंगे।