बड़ी खबर : 190 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव, अधिकारियों में हड़कंप
जगदलपुर, 15 जनवरी। बस्तर संभाग में सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसटीएफ, बीएसएफ एवं अन्य केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है। आज इन सुरक्षा बलों के लगभग 190 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों ने जवानों के लिए कई एहतियातन गाइड लाइन तय की हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि घर से वापस आने वाले जवानों के लिए 14 दिन के क्वारेंटिन व्यवस्था की गई है। 14 दिनों के बाद कोरोना किट से उनकी जांच भी कराई जाती है। हाल ही में कोविड पॉजिटिव जवानों में सुकमा के 160 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, वहीं बीजापुर में 19 जवान एवं नारायणपुर में 11 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।