बड़ी खबर : दशहरा दिवाली पर 16 दिन की छुट्टी, इस वर्ष 64 दिन बंद रहेंगे स्कूल

बड़ी खबर : दशहरा दिवाली पर 16 दिन की छुट्टी, इस वर्ष 64 दिन बंद रहेंगे स्कूल


सीजी न्यूज ऑनलाइन 22 सितंबर। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस साल बच्चों की पढ़ाई के बीच कब-कब लंबा अवकाश मिलेगा, तो आपके लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार बच्चों को पढ़ाई से ब्रेक के लिए कुल 64 दिन का अवकाश मिलने जा रहा है।

सबसे खास बात यह है कि इस बार दशहरा का अवकाश 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रहेगा । जबकि 28 सितंबर एवं 5 अक्टूबर को रविवार रहेगा इस प्रकार से 8 दिन की छुट्टी रहेगी, और दीपावली का अवकाश 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रहेगा जबकि 19 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को रविवार रहेगा इस प्रकार से दीपावली अवकाश भी 8 दिन का रहेगा ।  वहीं शीतकालीन छुट्टी 6 दोनों का होगा और गर्मी की छुट्टियां सीधी 46 दिन की होंगी। यानी इस बार बच्चों और पैरेंट्स दोनों के लिए पहले से प्लान बनाना आसान होगा।

Oplus_16908288

अवकाश की सूची इस प्रकार है –

दशहरा अवकाश : 29 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 (6 दिन)

दीपावली अवकाश : 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 (6 दिन)

शीतकालीन अवकाश : 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 (6 दिन)

ग्रीष्मकालीन अवकाश : 1 मई से 15 जून 2026 (46 दिन)

इस तरह कुल अवकाश 64 दिन तय किया गया है। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए यह शैक्षणिक सत्र पहले से ही स्पष्ट हो गया है कि कब स्कूल बंद रहेंगे और कब पढ़ाई नियमित चलेगी। शिक्षा विभाग की ओर से जारी यह कैलेंडर अब सभी स्कूलों में लागू होगा।