दुर्ग, रायपुर के बड़े घराने के कारोबारी अभनपुर में खेल रहे थे जुआ, करीब सात लाख से अधिक नगदी, 9 मोबाइल जब्त

दुर्ग, रायपुर के बड़े घराने के कारोबारी अभनपुर में खेल रहे थे जुआ, करीब सात लाख से अधिक नगदी, 9 मोबाइल जब्त


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क, 17 जून। रविवार को शहर से 20 किमी दूर जुआ खेल रहे संभ्रांत कारोबारी परिवार के 9 लोगों को अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोई गुढ़ियारी से पहुंचा था तो कोई मोवा, दुर्ग, चरौदा निवासी था। इनसे दांव पर लगे 6,81,500 रूपये एवं इनके 9 मोबाईल जब्त किए गए। मुखबीर की सूचना पर ग्राम कोलर कल्पवृक्ष गई पुलिस टीम ने इन्हे पकड़ धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) एवं सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1861 धारा 13 के तहत् अपराध दर्ज किया गया। थाने में बैठे ये सभी मुंह झुकाए, हथेलियों के चेहरे ढंके हुए थे।

गिरफ्तार आरोपी

  1. विनय जैन पिता अमर जैन उम्र 47 साल निवासी श्रीनगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।
  2. रमेश आहुजा पिता दिनेश आहुजा उम्र 50 साल निवासी चरौदा रेलवे कालोनी थाना चरौदा।
  3. प्रदीप कुमार जगपाल पिता अप्पु कुमार जगपाल उम्र 32 साल दलदल सिवनी मोवा रायपुर।
  4. राज कुकरेजा पिता भजन लाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्रिन आहुजा थाना मोवा रायपुर।
  5. विक्की कुमार पंजवानी पिता प्रेमचंद पंजवानी उम्र 30 साल निवासी अवंति बिहार मोवा रायपुर।
  6. राम मेहवानी पिता जसराज मेहवानी उम्र 30 निवासी वसुन्धरा नगर भिलाई-3 दुर्ग।
  7. जनसन पिता तुलसी देवानी उम्र 48 निवासी मोवा रायपुर।
  8. अत्कथ जाम्पा पिता ओमप्रकाश उम्र 30 साल निवासी मोवा रायपुर।
  9. हरिश महेश्वरी पिता ईश्वरी महेश्वरी उम्र 33 साल निवासी स्टेशन चौक फुण्डर रायपुर।