BIG BREAKING :दुर्ग में पत्थर से सिर कुचल हत्या, मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी

BIG BREAKING :दुर्ग में पत्थर से सिर कुचल हत्या, मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी


🔴घटनास्थल से बिना नंबर का दुपहिया वाहन

दुर्ग,11 अक्टूबर। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयापारा पंचशील नगर में पत्थर से कुचल कर की युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है। घटनास्थल पर बिना नंबर का एक दुपहिया वाहन भी मिला है। मृतक 30 – 35 साल का बताया जाता है। दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। युवक की जिस स्थल पर हत्या की गई है वह रिक्त भूखंड है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी तपेश्वर नेताम घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ मौजूद है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। शहर के मोहलई क्षेत्र में बिजली ऑफिस के ठीक सामने आज सुबह एक अज्ञात युवक की शव मिला है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि अंतिम निष्कर्ष पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

घटनास्थल के पास से एक दुपहिया वाहन बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना ले जाया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।