सीजी न्यूज ऑनलाइन 15 जनवरी । आबकारी घोटाला केस में ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें कोर्ट में किया जाएगा। कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ईडी के वकील डॉ. सौरभ पांडे ने कहा कि ईडी की तरफ से लखमा को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जा रहा है।
इससे पहले पूर्व मंत्री कवासी लखमा आज अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) को लेकर पुजारी पार्क स्थित सब जोनल ऑफिस पहुंचे थे। कवासी से यह तीसरी पूछताछ हुई। इससे पहले ईडी ने 2100 करोड़ से अधिक के शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा, उनके करीबी 4 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमे ईडी ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। उसके बाद 3 जनवरी को और 9 जनवरी को ईडी ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश से लंबे समय तक पूछताछ की थी। लखमा ने अब तक अपने और दोनों बेटों की संपत्ति के विवरण ईडी को दे चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि ईडी लखमा से दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है, इसके अलावा उनके बेटे हरीश कवासी से भी पूछताछ की जा चुकी है।
गरीब आदमी को सरकार फंसा रही…
गिरफ्तारी के बाद कवासी लखमा ने कहा, गरीब आदमी को सरकार फंसा रही है। इससे पहले 2 बार उनसे 8-8 घंटे ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। दफ्तर में अंदर घुसने से पहले लखमा ने कहा कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था। इसलिए आया हूं। लेकिन वे अकेले ही ईडी दफ्तर पहुंचे थे। लखमा ने बताया कि, उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं।