भिलाई नगर 09 अगस्त। नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात एक आरोपी ने चाकू घोपकर दो युवकों की हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना रात्रि करीब 9:30 बजे के करीब बताई की बताई जा रही है। वारदात में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को अस्पताल ले इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टर के द्वारा अथक प्रयास के बाद भी बचाए नहीं जा सका। फिलहाल नेवई पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। मामला आपसी विवाद का बताया गया है। आरोपी पूर्व में अपचारी बालक रहते हुए हत्या के मामले का आरोपी रहा है। घटना दशहरा भाठा नेवई की बताई गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि मृतक दोनों युवकों का दो-तीन दिन पूर्व आरोपी के पिता से मामूली सी बात पर विवाद हुआ था। इसी बात से आक्रोशित आरोपी निखिल ने दोनों युवकों पर बीती रात्रि चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके कारण एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था परंतु इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। आरोपी निखिल पूर्व में अपचारी बालक के रूप में हत्या के मामले में जेल जा चुका है पुलिस ने बताया कि मृतक चिंतामणि 21 साल, गौरव कोसरिया 22 साल, तथा आरोपी निखिल 21 साल का बताया जाता है। पुलिस के द्वारा आरोपी निखिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।