🛑 5 जिले में एक साथ कार्रवाई, पूर्व मंत्री लखमा के करीबी व व्यापारी जांच के घेरे में
🛑 19 लाख कैश बरामद, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक एकाउंट, जमीनी दस्तावेज जप्त
सीजी न्यूज ऑनलाइन 17 मई। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच को लेकर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB-EOW) ने शनिवार सुबह एक बार फिर जोरदार कार्रवाई की। रायपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर, सुकमा और जगदलपुर समेत कुल 13 ठिकानों पर एक साथ छापा मारकर दस्तावेजों की तलाशी ली गई। एसीबी ईओडब्ल्यू की 13 टीमो ने एक साथ दबिश दी। सुबह के समय एक साथ शुरू हुई कार्रवाई से राजनीतिक, प्रशासनिक और व्यापारिक हलकों में सनसनी फैला गई। कार्रवाई में शामिल अफसरों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है, जिससे स्पष्ट है कि इस घोटाले के तार कितने गहरे और बहुस्तरीय हैं।
एसीबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता राजकुमार तांबों के निवास और कार्यालय पर छापेमारी सबसे संवेदनशील मानी जा रही है। तांबों पूर्व मंत्री कवासी लखमा के अत्यंत करीबी माने जाते हैं और उन्हें गरीबों का नेता भी कहा जाता है। जांच टीम ने उनके परिसरों से आय से अधिक संपत्ति और शराब घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की गहन छानबीन की।
अंबिकापुर में नामी व्यवसायी अशोक अग्रवाल के निवास पर भी कार्रवाई की गई। अग्रवाल ‘ध्वजाराम रामकुमार’ नामक प्रतिष्ठान के संचालक हैं, जो विभिन्न शासकीय विभागों को सामग्री की आपूर्ति करता है। उनका नाम पूर्व में खनिज न्यास (DMF) घोटाले में भी जुड़ चुका है, जिससे उनकी संलिप्तता अब दोहरी जांच के घेरे में आ गई है।
सुकमा जिले में भी चार स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र की बसंतलाल गली में स्थित एक हार्डवेयर व्यापारी के घर प्रमुख स्थान रहा। व्यापारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का संदेह है, जिसे लेकर टीम ने संपत्ति के कागजात, बैंक लेन-देन और हिसाब-किताब की जांच की।
आबकारी घोटाले में 13 स्थानों पर छापे की कार्यवाही
7, 12, भ्रष्टाचार आबकारी मामले में ब्यूरो के अपराध क्रमांक 04/2024, धारा निवारण अधिनियम (संशोधित अधिनियम 2018) एवं धारा 420, 467, 468, 471, 120बी. भादवि0 के प्रकरण में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा के मामले में संलिप्तता के संबंध में जांच पर पाया गया है कि उनके द्वारा सिंडीकेट मेम्बर का सहयोग करते हुए, सिंडीकेट एवं खुद को अवैध लाभ पहुंचाया गया। विवेचना पर तथा गोपनीय सूत्रों से कवासी लखमा द्वारा अपने नजदीकी लोगों, मित्रों, साझेदारों के पास अवैध धन को सुरक्षित रखे जाने तथा उसके निवेश करने की जानकारी प्राप्त होने से आज ब्यूरो की 13 टीमों द्वारा जिला रायपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा में, कुल 13 विभिन्न स्थानों पर रेड की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में संदेहियों के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं जमीनों में निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं तथा 19 लाख रूपये कैश भी प्राप्त हुआ है। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।