सीजी न्यूज आनलाईन, 4 सितंबर। मेटा के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने एक 21 वर्षीय युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि आत्महत्या के एक मामले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अहम भूमिका निभाई। एआई ने समय रहते इस युवती के आत्महत्या करने के इरादे को लेकर लोकल अथारिटी को अलर्ट कर दिया, जिसके तुरंत बाद एक सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ पुलिस युवती की जान बचाने में कामयाब रही।
रिपोर्ट्स की मानें तो मेटा के एआई सिस्टम ने एक वीडियो को फ्लैग किया, जिसे आत्महत्या करने वाली युवती ने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में 21 वर्षीय युवती गले में फंदा डाले हुए दिख रही थी। इसके साथ ही युवती गले में पड़े इस फंदे के साथ आत्महत्या करने की मंशा जता रही थी।
मेटा कम्पनी के अलर्ट से सूचना प्राप्त होने पर थाना निगोहां पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर युवती को आत्महत्या करने से रोका गया एवं उनकी काउंसिलिंग कर समझाया गया।
आपको बता दें कि युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। तेजी से वायरल होते इस वीडियो पर लखनऊ में पुलिस महानिदेशालय के सोशल मीडिया सेंटर की नजर पड़ी, जिसके बाद लखनऊ में पुलिस महानिदेशालय के सोशल मीडिया सेंटर ने तत्काल कार्रवाई ली। अलर्ट के बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित किया। पुलिस युवती की लोकेशन की जानकारी पाने में कामयाब रही। एक महिला अधिकारी सहित एक पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया। इस तरह युवती की तुरंत काउंसिल कर उसकी जान बचाई गई। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने जा रही इस युवती की चार महीने पहले आर्य समाज मंदिर में शादी हुई थी। इस शादी को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं थी। कुछ समय बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया। जिसका प्रभाव युवती की मानसिक स्थिति पर पड़ा। पति के चले जाने के बाद वह खुद को अकेला और हताश महसूस करने लगी। इन सब से वह आत्महत्या करने के प्रयास करने लगी।