भिलाई नगर, 12 अप्रैल। गर्ल्स कैंप अंडर-15 के लिए स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच के रूप मे दुर्ग रेलवे कॉलोनी निवासी शयला आलम की नियुक्ति 17 अप्रैल से 11 मई तक के लिए बीसीसीआई द्वारा की गई है।
आपको बता दें कि शयला छत्तीसगढ़ की पहली महिला है, जो ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रमाणित ताकत और कंडीशनिंग कोच बनीं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए यह असाइनमेंट प्राप्त किया है। शयला ने पहले ऑस्ट्रेलिया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एसोसिएशन लेवल 1 से अपनी पढ़ाई पूरी की
और हाल ही में बेल्लारी कर्नाटक में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से (एएससीए) लेवल 2 का प्रैक्टिकल एग्जाम वर्कशॉप ट्रेनिंग के स्तर के लिए प्रशिक्षण पूरा किया। बीसीसीआई/एनसीए क्रिकेट विशिष्ट पाठ्यक्रम शयला ने वर्ष 2022 के अगस्त माह में समाप्त किया था, अब तक वे नागालैंड क्रिकेट संघ के लिए वरिष्ठ महिलाओं के लिए हेड स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में काम कर रहीं हैं। शयला ने बताया है की वे अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी असाइनमेंट हैं।