बड़ा हादसा- सुबह रथ खींच रहे थे भक्त तभी पालकी में लग गई आग, जिंदा जल गए 11 लोग
तमिलनाडु, 27 अप्रैल। तंजावुर जिले में आज सुबह रथयात्रा के दौरान कालीमेडु के अप्पर मंदिर में हाई ट्रांसमिशन लाइन से आग लगाने से 11 लोगों आग में जलने से मौत हो गई। आग उस दौरान लगी जब भक्त रथयात्रा खीच रहे थे। उस दौरान पालकी में अचानक से आग लग गई। मौके पर आग बुझाने की कोई व्यवस्था होने से आग तेज हो गई और लोग इसकी चपेट में आ गए। आग की लौ तीव्र होता देख लोग भागने लगे। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं और मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर सीएम एमके स्टालिन भी मौके पर पहुँचे हैं। उन्होंने मृतकों के परिजन को 5 लाख सहायता राशि देने का ऐलान किया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
गौरतलब हो कि तंजावुर में सुबह रथयात्रा निकली थी।कालीमेडु के अप्पर मंदिर में हाई ट्रांसमिशन लाइन के चपेट में आ गई और देखते ही देखते पालकी में आग लग गई और 11 लोग जिंदा जल गए। तिरुचिरापल्ली के मध्य क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी बालकृष्णन ने बताया कि हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। अधिकारियों ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आम तौर पर रथयात्रा मार्ग पर बिजली लाइन बंद कर दी जाती है। पालकी इतनी ऊंची नहीं थी कि हाई-ट्रांसमिशन लाइन को छू सके, और इस तरह इस बार बिजली की सप्लाई बंद नहीं की गई। ऐसा लगता है कि सजावटी संरचना के चलते पालकी की ऊंचाई बढ़ गई थी और परिणामस्वरूप यह लाइव वायर के संपर्क में आ गई और आग लगी।