🛑 आरोपी आरोपी ड्राइवर फरार ट्रक ट्रेलर जप्त
भिलाई नगर 22 मई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र हथखोज के इंजीनियरिंग पार्क के पास गुरुवार की सुबह 9 से 10 बजे के बीच ट्रक ट्रेलर ने बाइक सवार युवक एवं एक किशोर को ठोकर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा नाबालिग किशोर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल के मरच्यूरी पहुंचाया और घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ड्राइवर मौका स्थल से फरार हो गया। पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा ट्रक ट्रेलर जप्त कर दिया गया है फरार ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया 21 वर्षीय रुपेन्द्र धृतलहरें निवासी ग्राम खेरथा थाना जामुल अपने चचेरे भाई निहाल धृतलहरें (14) के साथ अपने परिजन मिलने के लिए जा रहे थे। दोनों इंजीनियरिंग पार्क के पास पहुंचे इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दी। ट्रक का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। जिसके कारण रूपेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल निहाल को इलाज के लिए सुपेला स्थित शासकीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। निहाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक लोगों के आक्रोश से बचने के लिए वहां से भाग गया।
मृतक रुपेन्द्र के शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल में रखा गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी है।