राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में भिलाई की स्नेहा को कांस्य पदक

<em>राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में भिलाई की स्नेहा को कांस्य पदक</em>



🟩 वर्षों बाद छत्तीसगढ़ टीम का बेहतर प्रदर्शन, पदक से बढी़ खिलाड़ियों की उम्मीद
भिलाई नगर, 20 दिसंबर। भारतीय जूडो महासंघ के तत्वावधान में झारखंड जूड़ो संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में 78 किलो से अधिक के वजन वर्ग में भिलाई की स्नेहा नियोगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु एवं पंजाब की खिलाड़ियों को हरा कर कांस्य पदक पर कब्जा किया है।


छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, प्रदेश जूडो संघ के सचिव एसआर सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 16 सदस्यीय टीम ने भी भाग लिया जिसमें 78 किलो से अधिक के वजन वर्ग में भिलाई की स्नेहा नियोगी ने कांस्य पदक जीता है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण दिवेदी ने बताया कि प्रदेश की टीम में खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें भिलाई के अनलिमिटेड जूडो आकादमी में भारतीय जूडो महासंघ के पी किशोर एवं विजय नाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके कारण ही छत्तीसगढ़ टीम की एक खिलाड़ी ने कांस्य पदक तथा चार खिलाड़ी हर्ष दुबे, श्रद्धा गोस्वामी, पंकज यादव, अनिल गोटा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त और चार खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल तक अपना प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ टीम का यह प्रदर्शन काफी वर्षों के बाद नजर आया है।


कांस्य पदक विजेता दुर्ग के खालसा स्कूल की छात्रा स्नेहा पिता बबन नियोगी एवं माता गीतांजलि नियोगी की संतान हैं। वो पिछले 4 वर्षों से प्रशिक्षक पी किशोर के मार्गदर्शन में अनलिमिटेड जूडो अकादमी में अभ्यास कर रही हैं। इस वर्ष उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। स्नेहा के इस उल्लेखनीय प्रदर्शन एवं पदक प्राप्त करने पर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महासचिव उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान, गोपाल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष साईं राम जाखड़, प्रदेश संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, सचिव शभू सोनी, आरके त्रिवेदी, आरपी शर्मा, राजीव मैनन, डॉ एमएस द्विवेदी, राममिलन दुबे, सीपी चौधरी सहित प्रदेश जूडो संघ के समस्त पदाधिकारी प्रदेश के समस्त जिला जूडो संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।