दुर्ग 8 जून । 6 से 11 जून तक राँची में चल रही राष्ट्रीय सबजूनियर व जूनियर (बालक व बालिका) पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अजय कुमार ने जूनियर 53 किलो वर्ग में 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया है । पॉवर जिम, भिलाई के खिलाड़ी तथा भिलाई इस्पात संयंत्र की तरफ़ से राज्य टीम में चयनित अजय कुमार द्वारा राँची में दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ एवं छत्तीसगढ़ के समस्त पॉवर लिफ़्टरों की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ । अभी तीन दिनो का इवेंट बाक़ी है जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे ।
ज्ञात हो कि बालक टीम के कोच संतोष कुमार एवं बालिका टीम की कोच अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफटर संतोषी माँझी का छत्तीसगढ़ टीम में सहयोग सराहनीय है ।
अजय कुमार की प्राप्त इन उपलब्धियों पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई संदेश भेजा है ।
उल्लेखनीय है कि राँची में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में किया जाएगा ।