भिलाई नगर 26 अगस्त। कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 20 से 25 अगस्त तक आयोजित 50वी गोल्डन जुबली, सीनियर राष्ट्रीय (महिला व पुरुष) पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन 120 + किलो हेवी वेट ग्रुप में छत्तीसगढ़ राज्य के राष्ट्रीय पदक विजेता पॉवरलिफ़्टर आसिफ़ अली ने स्क्वॉट में 290kg, बेंच प्रेस में 240kg, (इस प्रतियोगिता का सबसे हेवी बेंचप्रेस) तथा डेडलिफ्ट में 230kg सहित कुल टोटल 760 किलो लिफ्ट कर बेंचप्रेस में स्वर्ण पदक, जीता इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य की झोली में एक और पदक के साथ छत्तीसगढ़ राज्य गौरान्वित किया।
उल्लेखनीय है कि आसिफ़ अली वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र टीम को पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में पदक दिला रहे हैं। इस अवसर पर खेल विभाग (भिलाई इस्पात संयंत्र), खेल विभाग (छत्तीसगढ़ शासन), छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ सहित छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ़्टिंग संघ के पदाधिकारियों बीएल चंदवानी (अध्यक्ष), जी सुरेश (मुख्य संरक्षक), तुलसी सोनी (कार्यकारी अध्यक्ष), छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ियों : ख़ुशाल पटेल, जयदीप साहू, शैलेश थवायित, जी शिव कुमार, सी मोहन कुमार, श्रीनू राव, ब्लेसन बास्को, महिला टीम की कोच एवं निर्णायक संतोषी माझी, पुरुष टीम के कोच एवं निर्णायक कृष्णा साहू (महासचिव, छत्तीसगढ़), निर्णायक: बीएम ठाकुर, आरके पांडेय एवं पतंजलि झा ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।