कोलकाता से फरार भिलाई के महादेव पैनलिस्ट की सरगर्मी से हो रही तलाश

कोलकाता से फरार भिलाई के महादेव पैनलिस्ट की सरगर्मी से हो रही तलाश



🔵 सभी 8 आरोपी कोलकाता पुलिस की रिमांड में
🔵 जाॅब के नाम पर सैकडो़ं युवा ले गए हैं वेस्ट बंगाल
भिलाई नगर, 10 दिसंबर। आनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबारियों ने छत्तीसगढ़ में बडी़ संख्या में पैनलिस्ट तैयार कर लिए हैं। दुर्ग जिला पुलिस की इस काले कारोबार के खिलाफ जिला सहित दीगर राज्यों में लगातार की जा रही कार्रवाई से परेशान सटोरियों द्वारा भिलाई दुर्ग क्षेत्र से लगभग एक हजार से भी अधिक युवाओं को नौकरी का झांसा दे अन्य प्रदेशों में भेजे जाने की सूचना हालिया कार्रवाई के दौरान पुलिस को मिली है। इस जानकारी के अनुसार महादेव ऐप आनलाइन सट्टा के पैनलिस्टों ने बडी़ संख्या में टीम सहित पश्चिम बंगाल का रूख किया है। दुर्ग पुलिस की लगातार कार्रवाई से दबाव में आए सटोरिये कोलकाता की ओर गए जरूर हैं लेकिन यहां की पुलिस ने भी सटोरियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में देरकपुर पुलिस कल दुर्ग भिलाई के 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए न्यायालय से चार दिन की रिमांड पर लिया है। इस संबंध में कोलकाता पुलिस लगातार दुर्ग जिला पुलिस से भी संपर्क बनाए हुए है।
कल पुलिस ने कोलकाता में नगर बाजार एरिया मधुगढ़ अपार्टमेंट में दबिश देकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी युवक भिलाई दुर्ग के हैं। इन आरोपियों ने मधुगढ़ अपार्टमेंट को किराए पर लिया था और महादेव ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। मौके से ब्रांच चलाने वाले पैनलिस्ट आरोपी भाग निकले हैं, जिनके विषय में पकड़े गए आरोपियों ने कोलकाता पुलिस को अहम जानकारी दी है जिसके आधार पर दुर्ग जिला पुलिस के सहयोग से फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। कोलकाता में पकड़े गए आरोपियों से 3 लैपटाप, 8 मोबाइल और बडी़ संख्या में बैंक एकाउंट जब्त हुआ है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दुर्ग जिले से सैकडो़ं युवा वेस्ट बंगाल लाए गए हैं जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में होटल, लाज और अपार्टमेंट किराये पर लेकर कोलकाता में रखा गया है। सभी को 15 से 15 हजार रूपये सैलरी देने कहा गया है। कोलकाता पुलिस भिलाई दुर्ग से गए युवाओं के संबंध में होटल लाज और किराये के मकानों में रह रहे लोगों की आईडी के आधार पर पतासाजी कर रही है।