भिलाई नगर 18 अप्रैल । कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी द्वारा बिलासपुर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। इस पूरे आत्मघाती कदम का वीडियो नाबालिग के द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद परिजनों को जानकारी प्राप्त हुई। तीन दिन पहले कुम्हारी अंतर्गत जांजगिरी का नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी बिलासपुर गया था।
कुम्हारी थाना प्रभारी जयराम कुर्रे ने बताया कि 17 अप्रैल को उसके द्वारा जंगल में फंदा बना कर लटकने का लाईव विडियो वायरल हुआ। जिसे देख परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और सूचना देने के बाद बिलासपुर रवाना हुए।
कुम्हारी थाना प्रभारी जयराम कुर्रे ने बताया कि बिलासपुर के जंगल से लड़के ने जिस स्थान पर फांसी लगाई। उसकी पहचान कर लिया गया है। कबड्डी खिलाड़ी (17 वर्ष) निवासी ग्राम जांजगिरी, कुम्हारी जिला दुर्ग का रहने वाला था। वह घर से कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था।
बिलासपुर के जंगल में उसका इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाता हुआ विडियो वायरल हुआ तब परिजनों को खबर लगी।
विडियो वायरल होने के बाद घटनास्थल की तलाश कर ली गई है। बिलासपुर जिला अंतर्गत तोरवा थाना क्षेत्र के जंगल मैं कबड्डी खिलाड़ी ने आत्मघाती कदम उठाया । उसके आखिरी लोकेशन से 10 किलोमीटर की रेंज में बॉडी की तलाश कर प्लेस और बॉडी को आज रीकवर किया गया है।
आपको बता दें कि नाबालिग दुर्ग जिले के कुम्हारी का रहने वाला था। उसने इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी लगाई। वीडियो सामने आने के बाद आज पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। उसके आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं लगा है।