भिलाईनगर, 18 अगस्त। सेक्टर 1, सड़क 37 निवासी डी इसराइल का ईलाज को दौरान निधन हो गया। बीती रात्रि 17 अगस्त को उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनका निधन हो गया। 19 अगस्त को प्रात: 11 बजे उनका अंतिम संस्कार नेहरुनगर भिलाई के कब्रिस्तान में किया जायेगा। उनकी अंतिम यात्रा 19 अगस्त को उनके निवास से निकलेगी। वे डॉ. डी सुन्दर, डी. आर्शीवाद (गोपी), डी. कुमार, डी. चिन्ना के भाई थे।