🛑 लेट्स ट्रेवल फ्री के संचालक ठग धारा दंपति कारोबार लपेटकर फरार
भिलाई नगर 10 जून। लेट्स ट्रेवल फ्री के संचालक दंपति के द्वारा भिलाई के टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक .व्ही. जय प्रदीप के साथ अधिक लाभांश देने का झांसा देकर 45 लाख रुपए की ठगी की गई। अन्य आधा दर्जन लोगों के साथ भी लाखों रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है फिलहाल सुपेला पुलिस के द्वारा आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला करीब 3 साल पहले का है।
सुपेला पुलिस में बताया कि व्ही. जय प्रदीप पिता स्व. आर.टी.पनिकर 46 वर्ष निवासी मकान 553 वल्सला निवास गांधी नगर में रहते हैं।सूर्या माल जुनवानी स्थित टूर एण्ड ट्रेवल्स के नाम से एजेंसी चलाता है। लेट्स ट्रेवल फ्री का ऑफिस सूर्या ट्रेसर आईलैंड मॉल जुनवानी भिलाई में था। लेट्स ट्रेवल फ्री के संचालक नागेश कुमार धारा एवं उसकी पत्नि श्रीमती आरती के द्वारा लोगो को बताया गया कि इनके लेट्स ट्रेवल फ्री के द्वारा दुबई, गोवा, थाईलैण्ड का टूर कराते है। तब प्रदीप से नागेश कुमारधारा से सूर्या मॉल स्थित ऑफिस में जाकर संपर्क किया जिनके द्वारा प्रदीप को बताया कि टूर एण्ड ट्रेव्लर्स में टूर करने पर एक टूर फ्री या टूर नही करने पर बदले में कैश बैक देने की योजना बताये तब प्रदीप उनके बातों से प्रभावित होकर दिनांक 6 सितंबर 2022 को अपने कांटीनेंटल टूर एण्ड ट्रेव्लर्स में फ्रेन्चाईसी देने की बात बोलने पर उनके झांसे में आ गया। भारतीय स्टेट बैंक स्मृतिनगर के खाता क्र. से लेट्स ट्रेव्लर्स फ्री के एक्सीस बैंक के खाता में 15,00,000/- रूपये आर.टी.जी.एस. किया था। तब लेट्स ट्रेवल फ्री के संचालक नागेश कुमारधारा एवं उसकी पत्नि श्रीमती आरती ने प्रलोभित करने हेतु करीबन 1,00,000/- रूपये का टूर एण्ड ट्रेव्लर्स स्कीम के तहत एक माह में लाभांश दिये थे। साथ एक एग्रीमेंट माह अक्टूबर 2022 में दोनो के मध्य हुए है। एग्रीमेंट होने के बाद लेट्स ट्रेवल फ्री के संचालक नागेश कुमारधारा एवं उसकी पत्नि श्रीमती आरती के एक्सीस बैंक के खाता कुल 30,00,000/- रूपये किस्त-किस्त में प्रदीप ने आर.टी.जी.एस. किया। 45,00,000/- रूपये तथा रिश्तेदारों के द्वारा भी अपने बैंक खाताओं से लेट्स ट्रेवल फ्री के संचालक नागेश कुमारधारा एवं उसकी पत्नि श्रीमती आरती के खातों एक्सीस बैंक के खाता एवं अन्य खाता में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से रकम निवेश किये थे। रकम निवेश करने के कुछ दिन बाद प्रदीप को पता चला कि लेट्स ट्रेवल फ्री के सूर्या ट्रेसर आईलैंड मॉल जुनवानी भिलाई के ऑफिस को बंद कर कही चले गये। जानकारी लेने पर पता चला कि लेट्स ट्रेवल फ्री के संचालक नागेश कुमारधारा एवं उसकी पत्नि श्रीमती आरती के द्वारा प्रदीप के अलावा विवेक विश्वकर्मा ने 10,40,000/- रूपये, राम किशोर सिंह ने 10,40,000/- रूपये, इन्द्रजीत गुलाटी ने 2,00,000/- रूपये एवं श्रीमति इन्द्रजीत कौर ने 16,00,000/- रूपये एवं उनके रिश्तेदारों तथा अन्य लोगो ने भी लेट्स ट्रेवल फ्री फ्रेचाईन्सी एवं अन्य स्कीम में प्रभावित होकर उनके बैंक खाताओं में रकम जमा किये है। इस प्रकार लेट्स ट्रेवल फ्री के संचालक नागेश कुमारधारा एवं उसकी पत्नि श्रीमती आरती के द्वारा फ्रेचाईन्सी एवं अन्य स्कीम में अधिक लाभांश देने की योजना बताकर प्रदीप एवं अन्य लोगो से आर.टी.जी.एस. के माध्यम से अपने कम्पनी के एक्सीस बैंक के खाता एवं अन्य खातों में रकम निवेश कराकर धोखाधड़ी किये है। प्रार्थी टी.व्ही. जय प्रदीप फिर रिपोर्ट पर से लेट्स ट्रेवल फ्री के संचालक नागेश कुमारधारा एवं पत्नि श्रीमती आरती के खिलाफ धारा 420 120 बी के तहत सुपेला पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


