सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 19 फरवरी। सोमवार को राजधानी रायपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में पदस्थ अफसर की आजाद चौक थाने क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। भिलाई निवासी मृतक के एक्सीडेंट का वीडियो आज पुलिस के हाथ लगा है। जिसमें LIC अधिकारी को तेज रफ्तार एक्टिवा चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। आरोपी एक्टिवा चालक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

LIC अधिकारी का नाम श्रीनिवास शर्मा (52 वर्ष) था। वे मूलतः भिलाई के रहने वाले थे तथा रोज रायपुर में ऑफिस के लिए भिलाई से अप-डाउन करते थे। घटना 13 फरवरी की है, जब एलआईसी ऑफिस आमापारा के नीचे चाय वाले ने रोज की तरह गुमटी नहीं लगाया जिससे श्रीनिवास सड़क के उस पार चाय पीने जा रहे थे। इसी बीच दोपहर करीब 2.30 बजे सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी में एक युवक टाटीबंध की ओर से शहर की तरफ बड़ी तेजी से आया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि श्रीनिवास शर्मा सावधानी बरतते हुए सड़क पार कर रहे थे लेकिन तेज रफ्तार एक्टिवा ने श्रीनिवास को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़े। हादसे के बाद LIC ऑफिस के कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शहर की ओर फरार एक्टिवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस आस-पास लगे और कैमरों की भी जांच कर रही है। हादसे के 6 दिन बाद पूरे घटनाक्रम का वीडियो पुलिस के हाथ लगा है जिसके आधार पर और भी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।