भिलाई नगर, 13 सितंबर। गाड़ी खड़ी करने के मामूली विवाद पर भाई-बहन और अन्य लोगों ने फ्रूट व्यवसायी और उसके बेटे से बीती रात जमकर मारपीट की। इस दौरान फ्रूट व्यवसायी के बेटे का कपड़ा भी फ़ाड़ दिया। रिपोर्ट पर पुरानी भिलाई पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत द्वारिका देवांगन, पूर्णिमा देवांगन और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि उमदा जरवाय चौक के पास 50 वर्षीय सीताराम देवांगन की फल दुकान है। बुधवार की रात्रि सीताराम दुकान बंद कर लगभग सवा 10 बजे अपनी महिन्द्रा पीकअप से सामान लेकर घर बाजार चौक उमदा पहुंचे जहां द्वारिका देवांगन ने गाड़ी वहां क्यों रोका है, गाड़ी हटाने को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान गाली गलौज का विरोध करने पर द्वारिका देवांगन और उसकी बहन पूर्णिमा सहित व अन्य लोग सीताराम को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। फल व्यवसायी का बेटा युगल देवांगन बीच बचाव करने लगा तो उसे भी हाथ मुक्का से मारपीट किए और युगल के कपड़े को फाड़ दिये। सीताराम के सिर, छाती में व युगल के छाती और हाथ पैर में चोटें आयी हैं, अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
Bhilai News : फ्रूट व्यवसायी और उसके बेटे से जमकर मारपीट, कपड़े भी फाड़े, महिला समेत अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज