Bhilai News : सेक्टर-1 गैरेज रोड पर कार ने स्कूल बस ड्राइवर को मारी ठोकर, स्कूटर समेत गिर हुआ घायल

Bhilai News : सेक्टर-1 गैरेज रोड पर कार ने स्कूल बस ड्राइवर को मारी ठोकर, स्कूटर समेत गिर हुआ घायल



भिलाई नगर, 13 अगस्त। प्रयास दिव्यांग स्कूल से अपनी स्कूटर ले घर लौट रहे बस ड्राइवर को गैरेज रोड पर एक कार चालक ने ठोकर मार दी। एक्सीडेंट से जहां स्कूटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं सवार के हाथ, कमर व पैर में चोट आई है। घटना की रिपोर्ट पर भिलाई भट्टी पुलिस ने बीएनएस की धारा 125 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
घटना कल दोपहर लगभग पौने 2 बजे की है जब पेशे से स्कूल बस ड्राइवर योगेश पखाले (46 वर्ष) निवासी पावर हाऊस रेल्वे स्टेशन के सामने गैरेज रोड सेक्टर-1 अपने वाहन टीवीएस जूपीटर क्रमांक सीजी 07 सीएच 3735 से मुस्कान दिव्यांग स्कूल सेक्टर 2 से घर लौट रहा था तभी कार क्रमांक सीजी 07 एचडी 9909 के चालक ने वाहन तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटर को पीछे से ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। योगेश अपने वाहन सहित रोड पर गिर गया और उसके हाथ, कमर एवं दाहिने पैर में चोट आई है। पत्नी के साथ घायल बस ड्राइवर ने थाना पहुंच घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।