अवैध शराब बेच रहे तीन को भिलाई नगर पुलिस ने पकड़ा, 65 पौव्वा शराब जप्त

अवैध शराब बेच रहे तीन को भिलाई नगर पुलिस ने पकड़ा, 65 पौव्वा शराब जप्त


भिलाई नगर 11 अगस्त। भिलाई नगर पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब बेच रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 65 पौव्वा देशी एवं अंग्रेजी शराब जप्त की गई।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सुचना मिला कि 03 युवक सेक्टर 05 नर्सरी के पास अवैध रुप से शराब बेच रहे हैं। पेट्रोलिग पार्टी ने मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दी। जहां के तीन लडके दिखे जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पुछ-ताछ करने पर अपना नाम सन्नी जैन पिता स्व. बिनोद जैन उम्र 35 साल साकिन रुआबाधा जैन मंदिर के पास, जय अरुण निर्मलकर उम्र 21 साल साकिन बजरग चौक रुआबाधा बस्ती भिलाई-3. राजेन्द्र बेन्सा पिता लखन लाल साकिन बजरंग चौक रुआबाधा बस्ती भिलाई का रहने वाला बताया। जो अवैध रुप से पैसा कमाने के अवैध रूप से शराब बेच रहे थे | सन्नी जैन पिता स्व. बिनोद जैन के कब्जे से कुल 65 पौव्वा जिसमे देशी शराब प्लेन का पौव्वा 09 नग, अंग्रेजी मसाला 42 नग बरामद किया गया है। एंव जयप्रकाश निर्मलकर पिता अरुण निर्मलकर तथा राजेन्द्र बेन्सा पिता कब्जे से अवैध रुप से बेचे गये शराब कि रकम 200-200 रुपये बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से 7 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से ज्युडियल रिमांड पर भेज दिया गया।