स्कूल डांस टीचर से छेड़छाड़ के आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूल डांस टीचर से छेड़छाड़ के आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार


भिलाईनगर, 31 अक्टूबर। स्कूल डांस टीचर के साथ हाथ बाह पकड़कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भिलाई नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक प्रार्थीया/पीड़िता के द्वारा 29 अक्टूबर को शिकायत की गई थी कि आरोपी लोकेश जायसवाल जो सेक्टर 04 चौक के पास कुल्फी दुकान लगाता है। जिसके द्वारा लगातार 21 अगस्त 2025 से 28 अक्टूबर 2025 तक लगातार पीछा कर रहा था। जो 28 अक्टूबर को लगभग शाम 05.00 बजे अपने घर के पास नेहरू पार्क रोड हुड़को में खड़ी थी तब आरोपी पीड़िता का पीछा करते हुये प्रार्थीया को बेईज्जत करने के नियत से हाथ बांह पकड़ कर छेड़खानी करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी की पता तलाश कर पूछताछ किया गया जो अपराध का घटित करना कबूल किये जाने पर आरोपी को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय न्ययिक अभिरक्षा में भेजा गया।

नाम आरोपी -लोकेश जायसवाल पिता बच्चा लाल जायसवाल उम्र 30 साल निवासी केम्प नंबर 01 गौसिया मस्जिद के पास प्रेम नगर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग ।