🛑 बलौदा बाजार हिंसा मामले में 6 माह से बंद थे रायपुर जेल में
भिलाई नगर 20 फरवरी । बलौदा बाजार-हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है । करीब 6 माह से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। आपको बता दें कि भारी विरोध के बीच भिलाई नगर सेक्टर 5 स्थित निवास से उन्हें बलौदा बाजार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
10 जून को हुई थी हिंसा
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में 10 जून को हिंसा भड़क गई थी। सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से नाराज सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और हिंसक भीड़ ने बलौदा बजार कलेक्टर के ऑफिस पर आगजनी कर दी थी। इसके बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में 150 के ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।