भिलाई हत्या ब्रेकिंग : शराब पार्टी में हुआ विवाद, एक की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या, संदेही फरार, बेरला में विवाद के बाद पहुंचा था भिलाई

भिलाई हत्या ब्रेकिंग : शराब पार्टी में हुआ विवाद, एक की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या, संदेही फरार, बेरला में विवाद के बाद पहुंचा था भिलाई


भिलाई नगर 07 दिसंबर। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि शराब पी रहे दोस्तों के मध्य हुए विवाद के बाद एक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस को जिस पर संदेह हैं वह घटना के बाद से फरार है । संदेही मूलत बेरला का रहने वाला है और तीन-चार दिन पहले बेरला में भी विवाद करने के बाद भाग कर भिलाई आया हुआ था । फिलहाल खुर्सीपार पुलिस के द्वारा मृतक के भाई प्रह्लाद बंजारे की रिपोर्ट पर से हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने घटना के संबंध में बताया कि मृतक लोकेश्वर बंजारे 22 वर्ष दुर्गा मंदिर खुर्सीपार के पास रहता है। कल रात को अपने दोस्त अजय यादव निवासी बेरला के साथ देखा गया था। ट्रांसपोर्ट नगर विश्वकर्मा मंदिर के पास मृत अवस्था में लोकेश्वर बंजारे के पड़े होने की सूचना पेट्रोलिंग पर निकले डायल 112 के द्वारा पुलिस को दी गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि रात 9:30 बजे की घटना है।

घटना के बाद से संदेही फरार


थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि घटना के बाद से ही संदेह ही अजय यादव फरार है। पूर्व में अजय यादव खुर्सीपार भिलाई में ही रहता था। परंतु कुछ समय पहले ही वह अपने मूल निवास बेरला चला गया था। बीच-बीच में भिलाई आया करता था। लोकेश्वर बंजारे से उसकी दोस्ती थी। कल रात को भी उसी के साथ देखा गया था। संदेही अजय यादव के संबंध में पुलिस ने बताया कि तीन-चार दिन पहले थाना बेरला क्षेत्र में मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग कर भिलाई आया हुआ था। जहां बेरला थाने में अजय यादव के खिलाफ अपराध दर्ज है।

तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है। वही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला जा रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है। दरअसल पूरी घटना देर रात की है जब लोकेश्वर बंजारे अपने को साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के पास बैठा हुआ था। हालांकि लोकेश्वर बंजारे और उसके साथी नशा कर रहे थे कि नहीं यह अभी खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन फिर भी जहां लोकेश्वर बंजारे का शव मिला है उसके पास शराब की बोतल भी मिली है। बताया जा रहा है कि लोकेश्वर बंजारे अपने को साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में बैठा हुआ था इसी बीच अचानक से उसके साथी युवकों ने मिलकर पत्थर से सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी इसके बाद डायल 112 जो की पेट्रोलिंग पर इस क्षेत्र में निकली हुई थी उसे घटना होने का एहसास हुआ और तत्काल उन्होंने खुर्सीपार थाने को इसकी सूचना दी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।