भिलाई विधायक देवेंद्र को बलौदा बाजार हिंसक घटना के मामले में आज पेश होने तीसरी बार नोटिस, नहीं मिले तो विधायक कार्यालय के नेमप्लेट पर नोटिस चस्पा 🛑 आज भी थाना नहीं पहुंचे देवेंद्र, बताई वजह

भिलाई विधायक देवेंद्र को बलौदा बाजार हिंसक घटना के मामले में आज पेश होने तीसरी बार नोटिस, नहीं मिले तो विधायक कार्यालय के नेमप्लेट पर नोटिस चस्पा 🛑 आज भी थाना नहीं पहुंचे देवेंद्र, बताई वजह



भिलाई नगर, 18 जुलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार पुलिस ने तीसरी बार नोटिस भेजकर आज बयान के लिए तलब किया लेकिन विधायक आज भी नहीं पहुंचे हैं। इससे पूर्व विधायक देवेंद्र यादव दो बार नोटिस के जवाब में बयान देने थाना नहीं पहुंचे तो तीसरी बार बलौदा बाजार पुलिस नोटिस चस्पा करने खुद विधायक कार्यालय पहुंची और कार्यालय के बाहर ताला लगे होने से देवेंद्र यादव के नाम के बोर्ड के ऊपर ही नोटिस को चस्पा किया और चली गई थी।
गौरतलब हो कि 10 जून 2024 को बलौदा बाजार में हिंसा हुई थी। इसमें आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें एसपी ऑफिस सहित शासकीय संपति को काफी नुकसान हुआ था। इसी मामले में विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ की जानी है। जारी नोटिस में बलौदा बाजार पुलिस ने आज सुबह 10 बजे विधायक देवेंद्र यादव को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया लेकिन वो नहीं पहुंचे। इससे पहले 8 जुलाई को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था। पुलिस को विधायक देवेंद्र यादव से बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ करनी है। पुलिस के अनुसार बलौदा बाजार में जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन देवेंद्र यादव भी उसी कार्यक्रम में मौजूद थे लिहाजा पुलिस उनसे पूछताछ कर उनकी भूमिका जानना चाहती है।
दूसरी तरफ विधायक देवेंद्र यादव ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि न्यायालय जो भी इस पर आदेश देगा उसका वो पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा में उनकी संलिप्तता को एक भी सबूत पुलिस दे दे। उन्होंने जो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड किया है, उसके आलावा पुलिस के पास एक भी फोटो नहीं है तो वो हिंसा में उनकी संलिप्तता को कैसे बता सकती है?