🔴 अमिताभ बच्चन के सामने रखी छत्तीसगढ़ की आवाज़ — जय जोहार से जीता दिल
भिलाईनगर 10 अक्टूबर। डूंडेरा-भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार रोमशंकर यादव को उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता कार्य के लिए प्रतिष्ठित टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया है। यह क्षण न केवल उनके लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है।

कार्यक्रम के दौरान रोमशंकर जी ने अपनी बात की शुरुआत “जय जोहार” से की, जिसने महानायक अमिताभ बच्चन और दर्शकों के दिलों को छू लिया। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की मिट्टी, संस्कृति और समाज की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत की।
रोमशंकर यादव वर्तमान में नवभारत दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार हैं। वे अपने लेखों के माध्यम से समाज, पर्यावरण और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं।
कार्यक्रम में उन्होंने विशेष रूप से भिलाई स्टील प्लांट (BSP) द्वारा हजारों पेड़ों की कटाई के विषय को उठाया और इस दौरान पर्यावरण प्रेमी गैंदलाल देशमुख जी जैसे लोगों का उदाहरण देकर बताया कि आज भी ऐसे लोग हैं जो पेड़ों और पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पित हैं।
रोमशंकर जी ने बताया कि गैंदलाल देशमुख जी उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने अपने गाँव कोड़िया के इस व्यक्तित्व से सीखा है कि कैसे सादगी के साथ भी पर्यावरण के लिए बड़ा काम किया जा सकता है। इस मुहिम से कई लोग आज जुड़ गए हैं। समान विचार वाले लोगों ने मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए हितवा संगवारी संगठन बनाया है। हितवा संगवारी संगठन के माध्यम से ही पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।
अमिताभ बच्चन के मंच पर खड़े होकर रोमशंकर यादव जी ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संवेदना और पत्रकारिता की सच्ची पहचान पेश की। उनके इस गौरवशाली क्षण पर पूरे दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।
हम सबकी ओर से उन्हें गाड़ा-गाड़ा बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।