Bhilai Breaking : NH रोड पर डंपर ने कुचला दुपहिया सवार को मौके पर मौत

Bhilai Breaking : NH रोड पर डंपर ने कुचला दुपहिया सवार को मौके पर मौत


🛑 खुर्सीपार तेलहा नाले के पास की घटना मृतक युवक रायपुर का था रहने वाला

भिलाई नगर 13 फरवरी। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड पर तेलहा नाले के पास एक्टिवा सवार को डंपर ने कुचल दिया। दुपहिया सवार पहले कार से टकराया और सड़क पर गिर गया। इसके बाद पीछे से आ रही डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। डंपर ने उसका सिर ही कुचल दिया। हेलमेट होने के बाद भी उसका सिर नहीं बच पाया। मौके पर ही एक्टिवा सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौका स्थल पहुंची खुर्सीपार पुलिस मृतक के शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया। मृतक धीरज भारती पिता तामन भारती उम्र 26-27 वर्ष रायपुर का रहने वाला था।

खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 2239 का चालक धीरज भारती रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे रोड पर तेलहा नाले के पास एक कार से टकराया और सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान उसने हेलमेट भी लगाई थी। एक्टिवा सवार जैसे ही सड़क पर गिरा पीछे से आ रही डंपर क्रमांक सीजी 23 सी 0484 ने उसे कुचल दिया।

डंपर का पहिया उसके सिर से ऊपर से निकला हेलमेट टूट गया। इसके बाद सिर में गंभीर चोट के कारण एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक धीरज भारती पिता तामन भारती विवेकानंद नगर पेंशन बाड़ा रायपुर का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है। खुर्सीपार पुलिस के द्वारा ट्रक को जप्त कर लिया गया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।