भिलाई नगर 2 सितंबर । भिलाई नगर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर द्वारा एयर फोर्स के जवान से दो ट्रक 27 लाख रुपए विक्रय के बावजूद ट्रक सुपुर्द नहीं की गई । सौदे के मुताबिक ट्रक से होने वाली आमदनी एवं ट्रक के ऋण की किस्त भी अदा नहीं की । सेना के जवान को जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसके द्वारा ट्रांसपोर्टर के खिलाफ भिलाई नगर थाने में शिकायत की । जांच के पश्चात भिलाई नगर पुलिस द्वारा आरोपी ट्रांसपोर्टर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मनीष कुमार शर्मा पिता अनिल कुमार शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी क्वा नं. 1/Q अ स्ट्रीट नं. 39 सेक्टर 06 में निवास करता है । एयर फोर्स में कार्यरत हैं । अजय सिंह आ. स्व. लाल बहादूर सिंह निवासी सेक्टर 6 के हक-स्वामित्व की दो ट्रक क्रमांक CG 07- CA- 6284 एवं CG 07-BP-7760 का दोनो वाहनों का पंजीकृत स्वामी है । जिसें व्यवसायिक कार्य हेतु रुपयों की आवश्यकत होने पर अजय सिंह द्वारा उक्त दोनो वाहनों को मनीष कुमार शर्मा को विक्रय करने हेतु कहां। जिस पर मनीष ने दोनों वाहनों को 12,00,000/ रुपए एंव 15,00,000/ रुपए दोनो वाहन की कुल कीमत 27,00,000/ रुपये में क्रय किया गया था। मनीष ने अजय सिंह को 18 अक्टूबर 2022 को 27,00,000/ रु. भुगतान कर दिया गया था , सौदा पूरा होने के बाद अजय सिंह ने मनीष को आश्वासन दिया गया था कि उक्त दोनो वाहन चोला मण्डलम कम्पनी से फायनेंस किया गया है । जिसकी समस्त माहवारी किस्त उसके द्वारा भुगतान किया जायेगा, तथा उक्त वाहन से होने वाले आय को मनीष को प्रदान करेगा , जिस पर मनीष ने अपनी सहमति प्रदान कर दिया था। उक्त दोनो वाहनों को स्वयं उपयोग करेगा,जिस पर मनीष ने रुपए भुगतान करने के बावजूद उक्त दोनों वाहनों को अजय सिंह को चलानें हेतु दिया था। दोनों ही वाहनों के विक्रय का इकरार नामा 24 मार्च 2023 को दो गवाहों के समक्ष निष्पादित हुआ था। परंतु विक्रेता अजय सिंह के द्वारा उक्त दोनों वाहनों की ऋण की किश्त का भुगतान नही किया गया और ना ही उक्त वाहनों से हुए आय को भुगतान किया गया । अजय सिंह द्वारा की जा रही धोखाधड़ी का एहसास होने पर मनीष कुमार ने 26 जून 2024 को भिलाई नगर थाने में शिकायत की थी शिकायत की जांच के बाद कल रात को भिलाई नगर पुलिस के द्वारा आरोपी अजय सिंह के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
भिलाई ब्रेकिंग : सेना के जवान से ट्रांसपोर्टर ने की 27 लाख की ठगी, ट्रक विक्रय के बाद भी नहीं किया सुपुर्द, ऋण की किश्त एवं आमदनी का नहीं किया भुगतान