भिलाई नगर 02 अगस्त । प्रधानमंत्री सड़क योजना का बड़ा काम लेने का हवाला देते हुए अपने ही पारिवारिक दोस्त से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। 9 वर्ष पूर्व 17 लाख रुपए उधार लेकर आरोपी द्वारा आज आज पर्यंत तक वापस नहीं किया गया है। पुरानी थाना में प्रार्थी की रिपोर्ट पर से पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि प्रार्थी चंद्रिका सिंह यादव पिता एल एस यादव उम्र 51 वर्ष उत्तर वसुंधरा नगर भिलाई 03 रहते हैं। बसंत साहू पिता श्यामलाल साहू उम्र 52 वर्ष पता एमजीएम स्कूल के पास सेक्टर 06 भिलाई से कई वर्षों से जान पहचान है। जो सडक निर्माण ठेकेदारी का काम करता है। मुख्यमंत्री सडक निर्माण योजना के तहत जिला मुंगेली में काम मिल रहा है बडा काम है। बसंत ने बताया कि उसके पास पैसा नहीं है तुम इसमें पैसा इन्वेस्ट करो बहुत लाभ मिलेगा और अच्छी कमाई हो जायेगी, चंद्रिका द्वारा इनकार किए जाने पर बसंत ने आश्वासन दिलाया कि तुम उसे पैसा दे दो मैं तुम्हारा पैसा वापस कर दूंगा, तुम्हारा फायदा करा दूंगा, विश्वास आश्वासन दिलाया, साल भर में तुम्हारा पैसा वापस कर दूंगा कहा तो चंद्रिका ने अपने बड़े भाई चंद्रजीत सिंह यादव से सहमति मिलने के बाद ही आपको पैसा दे पाउंगा। बडे भाई के सहमति मिलने पर 1 दिसंबर 2015 को चंद्रिका यादव ने घर में रखे 05 लाख रूपये अपने बडे भाई चंद्रजीत सिंह यादव से 05 लाख रूपये लेकर कुल 10 लाख रूपये नगद योगेश अग्रवाल तथा पवन यादव के सामने अपने घर में बसंत साहू को दिया, फिर कुछ दिन बाद बसंत साहू ने फिर से रूपये की आवश्यकता है कहकर 7,00,000/- रूपये मांगा तो 12 जनवरी 2016 को 7,00,000/- रूपये नगद मेरे भाई चंद्रजीत सिंह यादव से लेकर बसंत साहू को दिया था, 01 वर्ष बाद बसंत साहू अपने दिये पैसे को मांगा तो अभी काम चल रहा है थोडे समय बाद वापस कर दूंगा कहा उसके बाद मैं कई बार अपने दिये 17,00,000/- रूपये मांगा तो आज वापस करूंगा, कल वापस करूंगा कहकर वापस नहीं कर रहा है, मैं तुम्हारा पैसा दूसरी जगह लगाया हूं वहां से मिलने पर तुम्हें वापस दूंगा। मांगते मांगते 8-9 साल हो गया है, बसंत साहू ने दोस्ती में अमानत में खयानत किया है। प्रार्थी चंद्रिका सिंह यादव की रिपोर्ट पर से पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा आरोपी बसंत साहू के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।