Bhilai Breaking today : दुर्ग जिले के इस थाना क्षेत्र में सुबह-शाम दो की मिली लाश 🛑 एक घर के भीतर बंद कमरे में तो दूसरा शिवनाथ में बहता मिला

Bhilai Breaking today : दुर्ग जिले के इस थाना क्षेत्र में सुबह-शाम दो की मिली लाश 🛑 एक घर के भीतर बंद कमरे में तो दूसरा शिवनाथ में बहता मिला



भिलाई नगर, 27 जुलाई। दुर्ग जिला अंतर्गत नंदिनी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक व्यक्ति घर में मृत पाया गया जबकि शाम को एक अन्य अधेड़ की लाश शिवनाथ नदी किनारे बरामद की गई है। शाम को बरामद लाश की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर नंदिनी पुलिस जांच में जुटी हुई है।


नंदिनी पुलिस ने बताया कि आज सुबह बेरला तिराहा वार्ड 6 अहिवारा समिति स्थित एक बंद घर से पड़ोसियों को आसपास के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो भीतर कमल धीवर पिता रामानंद धीवर (48 वर्ष) मृत हालत में पड़ा था। प्रथम दृष्टया जांच टीम इस नतीजे पर पहुंची कि उसकी मृत्यु दो से तीन दिन पहले हो चुकी है। कमल के माता पिता की मृत्यु के बाद 3 साल पहले ही पत्नी से उसका तलाक हो चुका है और फिलहाल वह अकेला ही घर पर रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि कमल नशे का आदी भी था तथा उसकी मानसिक हालत एकदम ठीक नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि वह नशे में रात में घर लौटा होगा और कमरे में जाने के दौरान बरामदे में सिर के बल गिरने के बाद वह उठ नहीं पाया। दो दिन से उसके दिखाई न देने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा है। वहीं शाम को ननकट्ठी के पास शिवनाथ तट पर एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद हुआ है जो कि पानी में बह कर यहां आया है। आस पास के गांव में शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।