भिलाई नगर 04 अक्टूबर। नंदिनी टाउनशिप में क्वाटर नंबर 2 ए सडंक 16, नंदिनी टाउनशिप में शिक्षक दंपति के घर पर कल दिनदहाड़े चोरों ने पिछले दरवाजे से प्रवेश कर लाखों रुपए के जेवरात एवं 40000 रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। जाने से पहले आरोपियों ने मुख्य द्वार भी अंदर से बंद कर दिया था। नंदिनी पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
नंदिनी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हरीश कुमार वर्मा गांधी मेमोरयल हायर सेकेण्डरी स्कुल नंदिनी नगर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पत्नि शैल वर्मा शास0 प्राथमिक शाला हिगनाडीह में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है। 3 अक्टूबर की सुबह तथा उनका बेटा स्कूल चले गये थे। पत्नि भी प्रात 9.00 बजे घर में ताला बंद कर अपने डयुटी पर चली गयी थी। बेटा स्कूल से वापस समय करीबन 2.00 बजे घर आये समाने गेट में लगे ताला को खोलकर अंदर गये तो घर का मेंन दरवाजा अंदर से बंद था। तब हम लोग पीछे दीवाल में सीढी लगाकर अंदर गये तब देखे की पीछे का दरवाजा खुला हुआ कमरा का लाईट जल रहा था। कमरा में रखे लोहे के आलमारी का दरवाजा खुला हुआ समान बिखरा पडा हुआ था। आलमारी में रखे इस्तेमाली जेवर एक जोडी सोने का कंगन, एक नग सोने का कडा, 05 नग सोने का चैन, गले में पहने का सोने का तीन सेंट माला, दो जोडी सोने का झुमका, 01 जोडी डायमड का झुमका, सोने का टाप 10 नग, सोने की अगुठी 09 नग, सोने का लाकेट 04 नग, 03 नग डायमड का लाकेट, 04 जोडी चांदी का पायल, 01 जोडी चांदी का पायजैब, चांदी का 01 जोडी की चाबी रिंग लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी रकम 40,000 रूपये पर हाथ साफ कर अज्ञात चोर फरार हो गया। प्रार्थी हरीश कुमार वर्मा की रिपोर्ट पर से नंदिनी पुलिस के द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ 305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
भिलाई ब्रेकिंग : नंदिनी टाउनशिप में प्रधान पाठिका के घर पर दिनदहाड़े चोरी, लाखों के जेवरात एवं 40 हज़ार नकद लेकर हुए फरार, अंदर से बंद मिला मुख्य द्वार