🔴बीच-बचाव कर रहे अधेड़ पर दो युवकों ने किया कटर से वार हार्ट पंचर होने से हुई मौत
भिलाई नगर 21 अक्टूबर। दीपावली पर्व पर छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरागी मोहल्ला पावर हाउस में फटाका फोड़ना को लेकर उपजे विवाद के कारण दो युवकों ने अधेड़ की हत्या कर दी गई। अधेड़ पर कटर से किए गए जानलेवा हमले में मृतक गणेश बैरागी का हार्ट पंचर हो गया। दोनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि बैरागी मोहल्ला पावर हाउस भिलाई में 20 अक्टूबर को करीब 10.30 बजे संजय एवं शुभम को मोहल्ले की महिला सोनू बैरागी के द्वारा फटाका फोड़ना से मना किया गया। इस पर सोनू बैरागी के साथ संजय एवं शुभम वाद विवाद करने लगे । दोनों ही पक्षों के मध्य विवाद बढ़ने पर संजय एवं शुभम दोनो ने सोनू को जान से मारने की नियत से हाथ में रखे कटर से मारने के लिए दौडाया। जिससे सोनू बैरागी दौडते हुए नीलम बैरागी के घर के अंदर आ गई। उसके पीछे पीछे संजय और शुभम नेवी नीलम बैरागी के घर पर बलात प्रवेश कर लिया। इसी दौरान नीलम के पिता जी गणेश बैरागी, बुआ कमला बैरागी, बहन लक्ष्मी बैरागी एवं नीलम बैरागी खाना खाने बैठे थे। गणेश बैरागी खाना खाना छोड़कर बीच बचाव करने लगे।
गणेश बैरागी के बीच बचाव करने से नाराज होकर संजय एवं शुभम ने गणेश बैरागी के हाथ को पकड लिया और संजय अपने हाथ में रखे कटर से गणेश बैरागी पर ताबडतोड हाथ में रखे कटर से सिने एवं पेट में वार कर दिया। इस जानलेवा हमले में गणेश बैरागी जमीन पर गिर गये। तब शुभम और संजय वंहा से भाग गये। घायल गणेश बैरागी को उनकी बहन कमला बैरागी और डाडो ने उठा कर डाडो के आटो से सुपेला अस्पताल ले गये। जंहा डॉक्टर ने परीक्षण के बाद गणेश बैरागी को मृत घोषित कर दिया। आरोपी द्वारा किए गए जानलेवा हमले में सीने पर घातक वार किए जाने के करण गणेश बैरागी का हार्ट पंचर हो गया था।
इस प्रकार से आरोपी संजय एवं शुभम के द्वारा मामूली से विवाद पर गणेश बैरागी की हत्या कर दी। मृतक गणेश बैरागी की पुत्री नीलम बैरागी के द्वारा देर रात्रि पौने दो बजे के करीब की गई रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस के द्वारा आरोपी संजय एवं शुभम के खिलाफ धारा 103-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छावनी पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों ही आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।