Bhilai Breaking : शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक लाभ कमाने के लालच में पति-पत्नी ने गवाए 15 लाख, 8 दिन एवं तेरह किश्तों में बैंक खातों से ठगों को किया भुगतान

Bhilai Breaking : शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक लाभ कमाने के लालच में पति-पत्नी ने गवाए 15 लाख, 8 दिन एवं तेरह किश्तों में बैंक खातों से ठगों को किया भुगतान


भिलाई नगर 9 अगस्त । भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक लाभ कमाने के लालच में केवल 8 दिन में लगभग 15 लाख रुपए गवा दिए । ठगी के बाद आरोपियों के द्वारा दोनों ही पति पत्नी को व्हाट्सएप ग्रुप से भी बाहर कर दिया। पीड़ितों की रिपोर्ट पर से भिलाई भट्टी पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

प्रार्थी अजय कुमार प्रजापति पिता खोबारी प्रसाद उम्र 35 वर्ष पता सेक्टर 2 सडक 3 क्वाटर नंबर 33/जी भिलाई जिला दुर्ग का निवासी है। 7 अगस्त 2024 को अजय की पत्नी पुनम प्रजापति के द्वारा मोबाईल में इंटरनेट पर सर्फींग करने के दौरान एक स्टॉक (शेयर मार्केट संबंधी ) आधारित विज्ञापन का लिंक दिखा जिसमें कम समय में स्टाक मार्केट में निवेश कर अधिक लाभ कमाने के संबंध में लिखा हुआ था ।   अजय की पत्नी के द्वारा उक्त लिंक पर क्लिक करने पर मोबाईल में वह विज्ञापन खुल गया। जिसमे अजय की पत्नी से मोबाईल नंबर मांगा गया । इस पर अजय का मोबाईल नंबर दे दिया मोबाईल नंबर को D1  NUVAMA SERVICE GROUP नाम के एक वाट्सअप ग्रुप में जोडा गया जिसमें स्टक मार्केट (शेयर मार्केट संबंधी ) का सम्पूर्ण विवरण देकर लाभ कमाने का झासा दिया जाता था । उक्त वाट्सअप ग्रुप के 03 एडमिन थे। उक्त वाट्सअप ग्रुप में प्रति दिन शेयर मार्केट से संबंधित गतिविधियों एवं स्टॉक मार्केट से संबंधित जानकारी साझा किया जाता था । उस ग्रुप के एडमिन के द्वारा अजय एवं पत्नी को यह लालच दिया गया कि यदि  हम लोग इंटरनेश्नल आई बी एम स्टॉक प्रतियोगिता में हिस्सा लेते है जिसमें हमें  प्रतिदिन नियमित तौर पर वोट देना होगा ।  जिसमें हमारे द्वारा वोट देने पर हमें  पहले सप्ताह 2000 रूप्ये उसके बाद अगले सप्ताह से हर सप्ताह 1000 रूपये बढा कर भुगतान किया जाएगा । उसके बाद उसी वाट्सअप ग्रुप में वोटिंग एवं स्टॉक की जानकारी के लिए एक एप का लिंक भेजा गया जिसे अजय की पत्नी के द्वारा आपने मोबाईल में डाउनलोड कर एप में लॉगिन किया गया । उस एप का नाम NUVA-Intl था  ।  जिसमें अजय की पत्नी का फर्जी इंटरनेशनल एकाउंट खोला गया और उसी एप में एकाउंट डीटेल भी दिया जाता था जिसमें पैसा जमा करना होता था । उक्ता मोबाईल नंबर के धारको द्वारा वट्सअप के माध्यम से दोनों पति-पत्नी को उक्त एप के माध्यम से स्टाक मार्केट में शेयर की खरीदी कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर अलग अलग किस्तो में कुल तेरह बार में 7 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक 14,71,000/- रूपये  छल पूर्वक धोखाधडी कर प्राप्त कर लिए गए। दोनों ही पति पत्नी को ग्रुप से भी आरोपियों के द्वारा निकाल दिया गया अजय कुमार प्रजापति की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भट्टी पुलिस के द्वारा अपराध धारा 318(4) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।