भिलाई ब्रेकिंग : भिलाई इस्पात संयंत्र ब्लास्ट फर्नेस में गैस लीकेज, तीन ठेका श्रमिक आए चपेट में

भिलाई ब्रेकिंग : भिलाई इस्पात संयंत्र ब्लास्ट फर्नेस में गैस लीकेज, तीन ठेका श्रमिक आए चपेट में



भिलाई नगर 13 नवम्बर। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 में गैस लीकेज के चपेट में आने के कारण तीन ठेका श्रमिक मूर्छित हो गए ।तीनों को सेक्टर 9 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। गैस के चपेट में आने वाले ठेका श्रमिकों में रिजवान, हरिचरण और मोहनलाल गुप्ता शामिल है। गैस लीकेज किन कारणों से हुई है ज्ञात नहीं हो सका है जानकारी ली जा रही है।