भिलाई ब्रेकिंग : 🔴आर्थिक मदद कर मित्र का विश्वास किया हासिल, करंट एकाउंट की चेक बुक, पासबुक एवं सिम नंबर प्राप्त कर एक ही दिन में किया एक करोड़ 10 लाख का ट्रांजैक्शन, 🛑बैलेंस पहुंचा दिया माइनस 68 लाख, खुर्सीपार थाने में मामला दर्ज

भिलाई ब्रेकिंग : 🔴आर्थिक मदद कर मित्र का विश्वास किया हासिल, करंट एकाउंट की चेक बुक, पासबुक एवं सिम नंबर प्राप्त कर एक ही दिन में किया एक करोड़ 10 लाख का ट्रांजैक्शन, 🛑बैलेंस पहुंचा दिया माइनस 68 लाख, खुर्सीपार थाने में मामला दर्ज


भिलाई नगर 27 जुलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ₹50000 की आर्थिक मदद करने के बाद दोस्त के द्वारा युवक से उसके चालू खाता की चेक बुक, पासबुक एवं सिम नंबर प्राप्त कर एक ही दिन में एक करोड़ 10 लाख रुपए का लेनदेन किया गया। बैंक से फोन आने पर युवक को जानकारी हुई वर्तमान में खाते में माइनस 68 लाख रुपए बैलेंस बता रहा है। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।
रजत शर्मा पिता सत्येन्द्र शर्मा उम्र 26 वर्ष, न्यू खुर्सीपार गणेश चौक, मकान नं. 62, शिव मंदिर के पास रहता है। रजत शर्मा का आईसीआईसीआई बैंक शाखा नेहरू नगर जिला दुर्ग में चालू खाता है। रजत शर्मा इवेन्ट मैनेजमेंट का कार्य करता है। कम्पनी का नाम आर.एस. इवेन्टस है। रजत शर्मा ने 18 जुलाई को मित्र आयुष थदानी निवासी केपीएस स्कूल के पास शांतिनगर सुपेला भिलाई को 50,000रु. की जरूरत होने की बात बतायी थी । इस पर अजय ने कहा कि मेरे पास रुपए नहीं है किन्तु अपने भैया के पास से 50,000रु. दिला सकता हूं । ऐसा कहते हुए अजय ने रजत शर्मा से खाता नंबर एवं कार्पोरेट अकाउंट का सिम नंबर की मांग किया और कहा कि पैसा जल्द ही तुम्हारे खाता मे आ जायेगा। जल्दी से अपना बैंक खाता की जानकारी भेजो। इस पर रजत शर्मा के द्वारा 18 जुलाई को शाम लगभग 07:30 बजे सतबीर सिंह के घर बालाजी नगर खुर्सीपार मे जाकर सिम नंबर दे दिया। दूसरे दिन 19 जुलाई को सुबह लगभग 11:00 बजे आयुष थदानी रजत शर्मा के घर न्यु खुर्सीपार पहुंच और रजत शर्मा के बैंक खाते का चेकबुक और एटीएम कार्ड को मांगकर ले गया,तब सतबीर सिंह ने आयुष थदानी एवं संदीप के खाते में क्रमश: 10,000 रू. एवं उसके बाद 40,000रू. आनलाईन ट्रांजेक्सन के माध्यम से पैसा डाला। उसके बाद संदीप ने रजत शर्मा को एटीएम से कैश निकाल कर 50,000रु. दिया। सतबीर सिंह और आयुष ने कहा था कि 20 जुलाई तक तक तुम्हारा सीम रखा हूं उसे वापस कर दूंगा । और उसके बाद 19 जुलाई को शाम 05:00 बजे जब रजत शर्मा को बैंक से फोन आया तो 20 जुलाई को सुबह लगभग 11:00 बजे आसपास सिम को सतबीर ने वापस कर दिया। 21 जुलाई को बैंक का पासबुक को सतबीर ने वापस कर दिया। जब रजत शर्मा बैंक में 22 जुलाई को गया तो बैंक मैनेजर से पता चला कि उसके खाते में अत्यधिक लेन देन होने के कारण रजत शर्मा के खाते को ब्लाक कर दिया गया है। बैंक द्वारा रजत शर्मा से कहा गया है कि जब तक उक्त लेनदेन की जानकारी नहीं दी जाएगी तब तक खाता ब्लॉक रहेगा। उसके बाद सतबीर और आयुष को इसकी जानकारी दी तो दोनों द्वारा कही गई बातों से मुकर गए। रजत शर्मा द्वारा खाते का स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि एक ही दिन में उसके खातें से एक करोड़ दस लाख रुपये का निकासी सतबीर सिंह एवं आयुष की जानकारी मे किया गया । अभी रजत शर्मा के खाते में लीन एमांडट माइनस 68,71,153 रूपये दिखा रहा है । सतबीर सिंह निवासी बालाजीनगर सांई मंदिर द्वारा युपीआई खाता 19 जुलाई को 10,000रू. एवं 40,000रू. भेजा है। उसमें सतबीर सिंह का मोबाइल नंबर एवं आयुष थदानी का मोबाईल नं. है। रजत शर्मा पिता सत्येन्द्र शर्मा की रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस के द्वारा सतबीर सिंह एवं अजय थदानी के खिलाफ अपराध धारा 318, 3(5), बी.एन.एस., के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया है।