भिलाई ब्रेकिंग : BSP के भीतर हुई दुर्घटना में ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल

भिलाई ब्रेकिंग : BSP के भीतर हुई दुर्घटना में ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल


भिलाई नगर 26 अगस्त। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर आरएमपी 2 विभाग में कल रात्रि कैपिटल रिपेयरिंग के दौरान कार्यस्थल पर ठेका श्रमिक को सब्बल लग गया। जिसे गंभीर अवस्था में सेक्टर 9 अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां आईसीयू वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैपिटल रिपेयर के दौरान आरएमपी 2 में 25 अगस्त की रात्रि पाली में कार्यरत आरईडी द्वारा वाल ब्रिक्स तोड़ा गया। इस दौरान कार्यरत ठेका कर्मी यशवंत कुमार मरकाम के मुंह सब्बल लग गया। जिसके कारण ठेका श्रमिक से चोटिल हो गया है। सुबह एमएमपी 1 से सेक्टर 9 अस्पताल रिफर कर दिया गया था। अभी आई सी यू में एडमिट है। ठेका श्रमिक का इलाज जारी है।