Bhilai Breaking : शिव मंदिर जल चढ़ाने गए युवक के गले से चैन छीन, तीन युवकों ने जमकर पीटा, जुर्म दर्ज

Bhilai Breaking : शिव मंदिर जल चढ़ाने गए युवक के गले से चैन छीन, तीन युवकों ने जमकर पीटा, जुर्म दर्ज



भिलाई नगर, 13 अगस्त। शिव मंदिर देवबलौदा में जल चढ़ाने गए युवक से चांदी की चैन छीन तीन अज्ञात लोगों ने जमकर मारपीट की है। बाजार चौक, ग्राम देवबलौदा निवासी 27 वर्षीय युवक चंद्रशेखर निषाद की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों को तलाश रही है।
पेशे से राजमिस्त्री चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर वह चरोदा से जल लेकर शिव मंदिर देवबलौदा जल चढाने गया और जल चढाने के बाद मंदिर के पास कुछ लडकों ने उसकी चांदी की चैन गले से ले ली। इसी बात को लेकर दोपहर करीबन 3 बजे बाजार चौक देवबलौदा में दो तीन अज्ञात लडके आए और गालियां देकर उससे हाथ मुक्का एवं हाथ में पहने कड़े से मारपीट की। चंद्रशेखर के मस्तक, सिर और पैर में चोट आई है।