भिलाई ब्रेकिंग : CGPSC भर्ती घोटाले में तीन स्थानों पर सीबीआई की रेड, पूर्व राज्यपाल सचिव, डीआईजी ध्रुव एवं बीएसपी कर्मी के घर जांच जारी

भिलाई ब्रेकिंग : CGPSC भर्ती घोटाले में तीन स्थानों पर सीबीआई की रेड, पूर्व राज्यपाल सचिव, डीआईजी ध्रुव एवं बीएसपी कर्मी के घर जांच जारी


भिलाई नगर 07 अगस्त । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित लोक सेवा आयोग घोटाले में भिलाई में आज सुबह राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलको के निवास तलपुरी कांकेर के डीआईजी कन्हैया लाल ध्रुव के निवास मैत्री नगर भिलाई ,व सेक्टर 2 में बीएसपी कमी लालजी कौशिक के बंगले पर आज सुबह CBI ने दबिश दी है।

इस्पात नगरी- भिलाई में भी पहुंची CBI टीम ने राज्यपाल के पूर्व सचिव आईएएस अमृत खलखो के तलपुरी कॉलोनी के ए ब्लॉक मकान नंबर रोस 240 स्थित निवास में दबिश दी गई। राज्यपाल के सचिव रहें अमृत खलखो बालोद के प्रथम कलेक्टर रहें और बस्तर संभाग के आयुक्त भी रहें खलखो राज्यपाल के सचिव के रुप में लंबे समय तक पदस्थ रहें। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई नगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर सेवाएं दी है। लंबे समय तक दुर्ग जिले में अतिरिक्त जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। रिटायरमेंट के बाद 9 महीने तक संविदा में भी रहें। BJP सरकार आते ही खलखो को हटाया गया।

सीजीपीएससी भर्ती घोटाले में उनके पुत्र एवं पुत्री का डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन हुआ था। कांकेर के डीआईजी कन्हैयालाल ध्रुव के मैत्री नगर 39 /02 बंगले पर भी सीबीआई की कार्यवाही जारी है। सेक्टर 2 में सड़क 13 बीएसपी कमी लालजी कौशिक के बंगले पर भी सीबीआई की कार्यवाही पूरी कार्यवाही छत्तीसगढ़ पीएससी स्कैम घोटाले को लेकर की जा रही है। मकान नंबर 15/C सड़क 13 सेक्टर 2 लालजी कौशिक बीएसपी कर्मचारी हैं । जिनका बेटा राजेंद्र कौशिक का CGPSC के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुआ था उनके घर में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम आई हुई है।