भिलाई नगर 15 जुलाई। सीजीपीएससी परीक्षा में अनियमितता मामले में सीबीआई ने आज सीजीपीएससी के पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव के भिलाई स्थित निवास सेक्टर 10 जांच के लिए पहुंचे हैं। आधा दर्जन से ज्यादा अफसर कई दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
सीबीआई की अफसर की टीम आज सीजीपीएससी के पूर्व सचिव के क्वार्टर नंबर 9सी सड़क 44 सेक्टर 10 स्थित आवास में दबिश दी। अभी भी निवास के बाहर सीबीआई अफसर के वाहन बाहर खड़े हुए हैं और अंदर अफसर के द्वारा संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के रायपुर स्थित निवास एवं पूर्व परीक्षा नियंत्रक घर में भी सीबीआई के द्वारा दबिश दी गई है।
आपको बता दें कि 2021 की परीक्षा में अनियमितता होने की शिकायत के बाद बीजेपी सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया है। बीते एक महीने से केस में गोपनीय जांच कर रहे है।
2020-2022 भर्ती के दौरान डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी और वरिष्ठ पदों के चयन में पक्षपात के आरोप लगे है। सीजीपीएससी समेत बाकी आरोपियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू/एसीबी पुलिस स्टेशन, रायपुर में अपराध संख्या 05/2024 और बालोद जिले में स्थित अर्जुन्दा पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 28/2024 के तहत केस दर्ज है।
2020-2022 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में पदस्थ अफसरों पर आरोप है, कि उन्होंने अपने बेटे, बेटी, रिश्तेदारों, अपने परिचितों को भर्ती करके अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया।
खुद के अलावा सरकारी अफसरों, कारोबारियों और राजनेताओं के बच्चों का भी सिलेक्शन नियमों के खिलाफ हुआ है। इन सब मामलों में साक्ष्य जुटाने के लिए सीबीआई के अफसर सोमवार को रायपुर और भिलाई में अलग-अलग जांच कर रहे है।