भिलाई नगर, 16 जुलाई। बिना संकेतक सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा कर एक बाईक सवार बुरी तरह घायल हुआ। कुछ लोगों की मदद से उसे सुपेला हास्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत हथखोज क्षेत्र की है। पुलिस ने इस ब्राड डेथ मामले में टैंकर क्रमांक एनएल 02 क्यू 9097 के चालक के खिलाफ बीएनएस एस की धारा 194 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम हथखोज चरोदा मार्ग पर टैंकर क्रमांक एनएल 02 क्यू 9097 के चालक द्वारा अपने ट्रक टैंकर को रोड में बिना संकेत के आने जाने वालों को बाधा पहुंचाते उपेक्षापूर्ण खड़ा किया गया। इस दौरान मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीआर 6112 के चालक को ट्रक के पीछे टकराने से मुंह एवं सिर, नाक में गंभीर चोट आई। उसे तत्काल घायलावस्था में सुपेला लालबहादुर शास्त्री हास्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान होरी लाल सागर (55 वर्ष) निवासी चौराहा काली मंदिर अटल आवास भिलाई-3 के रूप में हुई है।
Bhilai Breaking : हथखोज में सड़क पर खड़े टैंकर से Accident, घायल बाईक सवार की हास्पिटल में मौत, जांच में जुटी पुलिस