भिलाई ब्रेकिंग : बीएसपी के रेल मिल में हादसा, कर्मचारी को लगी चोट, सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती

भिलाई ब्रेकिंग : बीएसपी के रेल मिल में हादसा, कर्मचारी को लगी चोट, सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती


भिलाई नगर, 08 नवंबर। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर आज रेल मिल में हुए हादसे में एक कर्मचारी को चोट आई है। घायल कर्मचारी का मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 अस्पताल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीएसपी कर्मी मनोरंजन श्रीवास्तव रेल मिल में रोल चेंजिंग के समय 950 स्टैंड के पुलपिट में कार्य कर रहे थे। लगभग शाम 4.00 बजे रोल चेंजिंग के दौरान स्किड कर गये है। जिसके कारण उनके कमर और हाथ में चोट लगी है। उन्हें घायल अवस्था में मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया । जहां उपचार बाद सेक्टर 9 अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।