भिलाई नगर 14 अगस्त। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर में गेट के समीप कल गोवंश से टकराकर घायल हुए बीएसपी कर्मी की इलाज के दौरान सेक्टर 9 अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना से परेशान सभी यूनियन के प्रतिनिधि आज में गेट के समीप एकत्रित हुए हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल द्वितीय पाली से घर लौट रहे बीएसपी कर्मी इसी मेंन गेट के समीप सड़क में मौजूद गोवंश से टकरा गए । जिन्हें गंभीर घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से तत्काल सैक्टर 9 चिकित्सालय ले जाया गया। परंतु उपचार के दौरान आज सुबह 6:00 के करीब उनकी मौत हो गई । मृतक बीएसपी कर्मी रामजीत 56 वर्ष कार्मिक संख्या 941574 एस एस शाप में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे । इस सड़क हादसे में बीएसपी कर्मी का निधन होने से घटनास्थल पर आज सुबह सभी यूनियन के अधिकांश प्रतिनिधि उपस्थित हुए और स्थल का जायजा लिया। सभी यूनियन प्रतिनिधियों के द्वारा इस हादसे के कारण को समझना का प्रयास किया जा रहा है । ताकि किसी अन्य बीएसपी कर्मी के साथ इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इस प्रकार के हादसा को रोकने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं एवं मैनेजमेंट को अवगत कराया जा सके इस पर भी चर्चा की गई।
Bhilai Breaking : बीएसपी के भीतर मेंन गेट के समीप हुए सड़क हादसे में कर्मी की मौत, यूनियन प्रतिनिधि घटनास्थल पर मौजूद