भिलाई नगर 4 अगस्त। फोरलेन रोड पर एनर्जी पार्क नेहरू नगर के सामने आज रात 10:00 बजे के करीब सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार दुपहिया वाहन जा घुसी। सवार दोनों ही युवकों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि नेहरू नगर एनर्जी पार्क के सामने फोरलेन रोड पर ट्रक खड़ी हुई थी । इसी दौरान तेज रफ्तार दुपहिया में सवार दो युवक ट्रक के अंदर जा घूसे। इस दुर्घटना में दोनों ही युवकों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल यूको में नंदकिशोर मंडल 27 वर्ष एवं बाल कुरेशिया 28 वर्ष दोनों ही कोसा नाला के रहने वाले हैं।
भिलाई ब्रेकिंग : नेहरू नगर एनर्जी पार्क के सामने खड़ी ट्रक में जा घुसी दुपहिया वाहन, सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल