Bhilai Breaking : खेत में फैले करंट की चपेट में आने से 12 साल के मासूम की मौत

Bhilai Breaking : खेत में फैले करंट की चपेट में आने से 12 साल के मासूम की मौत


🔴 भुट्टा खाने की लालच में गया था किशोर, खेत मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

भिलाई नगर 29 जुलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में लापरवाही पूर्वक खेत में बिजली तार के माध्यम से छोड़े गए विद्युत करंट की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा मृतक के पिता की रिपोर्ट पर से आरोपी खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रार्थी रामा डहरिया पिता चैतु राम डहरिया उम्र 40 साल पता सतनामी पारा गनियारी थाना पुरानी भिलाई में रहता है। रामा डहरिया का बेटा कामेश्वर डहरिया उम्र 12 साल का है। कल 28 जुलाई को शाम करीबन 06 से 06/30 बजे मोहल्ले के धनेश्वर बंजारे, मयंक टंडन एवं अन्य बच्चो के साथ ग्राम गनियारी सिरसाखार की तरफ गये थे। जो घुमते घुमते योगेश वर्मा के खेत ग्राम, सिरसा डीएमसी रोड जिसमे भुटटा लगा है। कामेश्वर डहरिया भुटटा खाने के लिए खेत मे लगे तार घेरा को फांद कर खेत मे चला गया। जहां योगेश वर्मा अपने खेत मे तार घेरा कर करेंट सप्लाई करके रखा हुआ था। कामेश्वर का पर बिजली तार में लगने पर वह चिपक गया। कामेश्वर डहरिया को करेंट लग गया। सूचना मिलने पर राम डहरिया खेत के पास जाकर देखा तो तार का घेरा लगा हुआ था और कामेश्वर को उसके साथ के दोस्त खेत मेड मे सुला के रखे थे। जिसे मैं देखा तो उसे 108 वाहन की गाडी से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला ले गया। जहां डांक्टर ने चेक किया तो कामेश्वर का मृत्यु हो गया था। योगेश वर्मा अपने खेत मे उपेक्षापूर्ण तार का घेरा डालकर करेंट लगा के रखा है। जिसके कारण कामेश्वर की मौत हुई। रामा डहरिया की रिपोर्ट पर से योगेश वर्मा के खिलाफ धारा 106-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।