भिलाई नगर 13 जुलाई। सीए भिलाई ब्रांच में सीए दिवस भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर ब्रांच के सदस्यों द्वारा सीए भवन में ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सीए के रूप में अपने 50 वर्ष पूर्ण करने पर वरिष्ठ सीए जेएल जैन का सम्मान भी ब्रांच के द्वारा किया गया। साथ ही सीए के रूप में 25 वर्ष पूर्ण करने वाले 13 सदस्यों का सम्मान भी ब्रांच द्वारा किया गया।
ब्रांच चेय़रमेन सीए राहुल बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष सीए दिवस के अवसर पर ब्रांच द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष यह हम सभी के लिए विशेष महत्व रखता है, भिलाई ब्रांच के सम्मानीय सदस्य सीए जेएल जैन जिन्होंने सीए के रूप में 50 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं। सीए जेएल जैन जो कि भिलाई सीए ब्रांच के प्रथम चेयरमेन भी रहे हैं। सीए जेएल जैन भिलाई ही अपितु छत्तीसगढ़ के पहले सीए हैं जो विगत 50 वर्षों से सीए के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही हमने सीए के रूप में 25 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके सीए सदस्यों का भी सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीए अंकेश सिन्हा, सीए प्रदीप पाल, सीए पायल जैन, सीए राकेश ढोढी सहित बड़ी संख्या में सीए सदस्य उपस्थित थे।