सीजी न्यूज आनलाईन, 5 सितंबर। खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर आरोपियों द्वारा किए गए जानलेवा हमला के मामले में दुर्ग पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। आज जहां गिरफ्तार 3 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है वहीं फरार मुख्य 3 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
आपको बता दें कि दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने फरार तीनों आरोपियों पर 10-10 हजार रूपए ईनाम की घोषणा की है। यह घटना 19 जुलाई 2024 की है। सहायक प्रोफेसर पर हुए जानलेवा हमला में उसके शरीर पर करीब डेढ़ दर्जन जगह फैक्चर आया है, उनका इलाज अभी दिल्ली के चल रहा है। पुलिस इस मामले के फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। फरार आरोपी का पोस्टर पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस द्वारा चस्पा किया गया है।
गौरतलब हो कि अब तक पकड़े गए तीन आरोपी इस घटना के बारे में ज्यादा कुछ पुलिस को नही बता पाए हैं, आरोपियों ने सिर्फ इतना ही बताया कि शिवम मिश्रा ने मारपीट करने लिए बुलाया था। बहरहाल इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अब इस बहुचर्चित घटना की पूरी और सही जानकारी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मिल पाएगी। पुलिस फरार तीनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है लेकिन वो मिल नहीं रहे नतीजतन मामले की गंभीरता को देखते हुए आज लुक आउट सर्कुलर जारी हो गया है। एसपी ने तीनों फरारियों के खिलाफ ईनाम भी घोषित कर दिया है।
विदित हो कि 19 जुलाई 2024 को सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पिता आरडी शर्मा उम्र 57 वर्ष निवासी 230 ग्रीन वेल्यू सिटी भिलाई जिला दुर्ग के साथ दो मोटर सायकल में सवार 6 अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से लाठी डण्डा से मारपीट कर प्राण घातक चोटें पहुंचाई गईं थीं। आहत की ओर से प्रार्थी हेमन्त बघेल की सूचना पर बीएनएस की धारा 109, 296, 351 (3), 3 (5) पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
प्रकरण के विवेचना क्रम मे मोटर सायकल सवार 6 अभियुक्तों में से तीन अभियुक्त प्रिंस पाण्डेय उर्फ प्रसून पाण्डेय पिता कृष्ण कुमार पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी रीवा (मप्र), अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी पिता अनिल द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी रीवा (मप्र), करण पाठक उर्फ कर्ण पिता नागेंद्र प्रसाद पाठक उम्र 21 वर्ष निवासी जिला रीवा (मध्यप्रदेश) को 19 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। घटना मे शामिल अभियुक्त रोहित पाण्डेय, रोहन उपाध्याय, ध्रुव विश्वकर्मा एवं आपराधिक षड्यंत्रकारी अभियुकगण प्रोबीर शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी ब्लॉक एफ फ्लैट नंबर 404 विठ्ठलपुरम उमदा रोड भिलाई-3, मुकेश मिश्रा उर्फ शिवम मिश्रा पिता अन्नपूर्णा मिश्रा उम्र 37 वर्ष एचआईजी डुप्लेक्स डीलक्स 32 फेस 1 कबीर नगर टाटीबंध रायपुर और धीरज कुमार वस्त्रकार उर्फ धीरू पिता राम वस्त्रकार उम्र 35 वर्ष ब्लॉक एफ फ्लैट नंबर 501 विठ्ठलपुरम उमदा रोड भिलाई-3, रोहित उर्फ रंजीत पाण्डेय पिता संतोष उर्फ साधू उम्र 27 वर्ष निवासी सुरा टोला घुईरिहा थाना मनगंवा जिला रींवा (मध्यप्रदेश), ध्रुव विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष नियासी इतोरा ओवर ब्रिज बाईपास के पास थाना विश्व विद्यालय जिला रीवा (मध्यप्रदेश), रोहन उपाध्याय उर्फ छोटू पिता अर्जुन उपाध्याय उम्र 20 वर्ष निवार्सी बेलवा थाना मनगंवा जिला रीवा (मध्यप्रदेश) हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना का रिक्रिएशन भी किया तथा रिमांड लेकर पूछताछ भी की गई मगर जो आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी बाद ही घटना की साजिशन वजह और वास्तविकता का खुलासा हो सकेगा नतीजतन आज एसपी ने नगद इनाम सहित फरारियों के पोस्टर भी चस्पा करवाएं हैं। एसपी ने कहा कि फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है, जरूरत पड़ी तो सम्पत्ति कुर्क कार्रवाई भी की जाएगी।
Bhilai – 3 High Profile case : सहायक प्रोफेसर पर जानलेवा हमले के फरार आरोपियों पर दुर्ग एसपी ने घोषित किया 10-10 हजार रुपए का इनाम, लुक आउट सर्कुलर भी हुआ जारी, सम्पत्ति भी हो सकती है कुर्क