भिलाई नगर 06 सितंबर। भिलाई तीन के हाई प्रोफाइल मामला जिसमें सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के 6 आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा दस- दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। जिसमें दो आरोपी विट्ठलपुरम उम्दा रोड भिलाई 3, एक आरोपी रायपुर एवं तीन आरोपी रीवा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। पी 6 आरोपियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पूरा मामला कांट्रेक्ट किलिंग का है। जिसकी सुपारी किसने दी उसका नाम अभी तक सामने नहीं आ पाया है।
आपको बता दें कि भिलाई तीन के इस हाई प्रोफाइल मामले में शासकीय डॉ. खूबचंद बघेल पीजी कॉलेज भलाई तीन में पदस्थ सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर 19 जुलाई 2024 की शाम को जब अपनी कर से घर जाने कॉलेज से निकले थे उसे दौरान वे जब पान ठेला जा रहे थे उन पर अज्ञात आरोपियों के द्वारा लाठी एवं डंडे से जानलेवा हमला किया गया था। उनके ड्राइवर हेमंत की रिपोर्ट पर से तहत अपराध करना 278/ 2024 109-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीकृत जांच शुरू की गई थी। जांच के बाद से आरोपियों को नामजद किया गया। सभी फरार आरोपियों की तलाश जारी।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रं. 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत प्रकरण के फरार आरोपी (01) प्रोबीर शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा 37 साल निवासी ब्लॉक एफ, फ्लैट नंबर 404, विठ्ठलपुरम् उमदा रोड भिलाई, दुर्ग , (02) मुकेश मिश्रा उर्फ शिवम मिश्रा पिता अन्नापूर्ण मिश्रा 37 साल निवासी एचआईजी डुपलेक-32, फेस-1 कबीर नगर, टाटी नगर रायपुर , (03) धीरज कुमार उर्फ धीरू पिता राम वस्त्रकार उम्र 35 साल निवासी ब्लॉक एफ, फ्लैट नंबर 501, विठ्ठलपुरम् उमदा रोड भिलाई, दुर्ग , (04) रोहित उर्फ रंजीत पाण्डेय पिता संतोष उर्फ साधू 27 साल निवासी सूराटोला घुईरिहा थाना मनगंवा जिला रींवा (मध्य प्रदेश), (05) ध्रुव विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा 24 साल निवासी इतोरा ओव्हर ब्रिज बाईपास के पास थाना विश्वविद्यालय जिला रींवा (मध्य प्रदेश) एवं (06) रोहन उपाध्याय उर्फ छोटू पिता अर्जुन उपाध्याय 20 साल निवासी बेलवा, थाना मनगंवा जिला रीवा (मध्य प्रदेश) के बारे में, जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा, जिसके आधार पर प्रकरण के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या उसके संबध में सूचना देगा। उस व्यक्ति को 10,000/-रू (दस हजार रूपये) नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।